Hair Care Tips: रूसी, झड़ते बाल और कमजोर जड़ें! किचन में रखी ये घरेलू चीज बना सकती है बालों को मजबूत

Hair Care Tips: आज के समय में बालों की समस्याएं लगभग हर दूसरे व्यक्ति को परेशान कर रही हैं. कभी जरूरत से ज्यादा बाल झड़ना,तो कभी डैंड्रफ और खुजली की दिक्कत. महंगे शैंपू, सीरम और ट्रीटमेंट लेने के बाद भी लोग मनचाहा रिजल्ट नहीं पाते. ऐसे में लोग अब दोबारा प्राकृतिक और घरेलू उपायों की ओर लौट रहे हैं, जो बिना साइड इफेक्ट के असर दिखाते हैं.

आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों में एक ऐसा देसी उपाय मौजूद है, जो न सिर्फ स्कैल्प को हेल्दी बनाता है,बल्कि बालों की जड़ों को भी मजबूती देता है. खास बात यह है कि यह चीज लगभग हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाती है.

स्कैल्प की गहराई से सफाई में मददगार

बालों की ज्यादातर समस्याएं स्कैल्प से शुरू होती हैं. पसीना, धूल और प्रदूषण की वजह से स्कैल्प में बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन पनपने लगते हैं. इस घरेलू उपाय में मौजूद प्राकृतिक गुण स्कैल्प को अंदर से साफ करने में मदद करते हैं, जिससे खुजली और जलन की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.

डैंड्रफ और खुजली से दिलाए राहत

अगर आपकी स्कैल्प में बार-बार रूसी आ जाती है और खुजली से परेशानी होती है, तो यह नुस्खा बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्कैल्प का संतुलन बेहतर होता है और डैंड्रफ की समस्या पर काबू पाया जा सकता है.

बालों का झड़ना क्यों होता है कम?

कमजोर जड़ें और सही पोषण न मिलना हेयर फॉल की सबसे बड़ी वजह होती है. यह घरेलू उपाय स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है,जिससे बालों की जड़ों तक जरूरी पोषक तत्व पहुंचते हैं.नतीजा यह होता है कि बाल मजबूत होते हैं और झड़ना कम होने लगता है.

बालों में लौटती है नेचुरल चमक (Hair Care Tips)

लगातार केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं.यह देसी उपाय स्कैल्प और बालों को पोषण देता है,जिससे बालों में धीरे-धीरे प्राकृतिक चमक और स्मूदनेस लौटने लगती है.बाल ज्यादा हेल्दी और फ्रेश दिखते हैं.

कैसे करें सही तरीके से इस्तेमाल?

इस नुस्खे को हेयर केयर रूटीन में शामिल करना बेहद आसान है.इसे दही या नारियल तेल जैसी चीजों के साथ मिलाकर हेयर पैक के रूप में लगाया जा सकता है.20 से 25 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.
हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल काफी माना जाता है.

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

हर घरेलू उपाय की तरह इसका भी सीमित मात्रा में इस्तेमाल जरूरी है.ज्यादा मात्रा लगाने से स्कैल्प पर ड्राइनेस या हल्का रंग परिवर्तन हो सकता है.पहली बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करना बेहतर रहता है, ताकि किसी तरह की एलर्जी से बचा जा सके.

क्यों बढ़ रहा है इस देसी नुस्खे का चलन?

आज लोग केमिकल-फ्री और नेचुरल हेयर केयर की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.यह घरेलू उपाय सस्ता, आसानी से उपलब्ध और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए सुरक्षित माना जाता है.इसी वजह से हेयर एक्सपर्ट्स भी इसे रूटीन में शामिल करने की सलाह देते हैं.

अगर आप भी झड़ते बालों, डैंड्रफ और कमजोर जड़ों से परेशान हैं,तो अपनी रसोई में मौजूद इस देसी चीज को नजरअंदाज न करें.सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह आपकी हेयर केयर रूटीन को पूरी तरह बदल सकती है.

Also Read:Train to Kashmir: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! कटरा तक जाना होगा आसान, 50 साल बाद रेलवे घाटी में करने जा रहा है ये बड़ा काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles