Hair Care Tips: बालों को तेजी से लंबा करता है ये तेल, इन 4 तरीकों से करें यूज

Hair Care Tips: अगर आप बालों से जुड़ी समस्या से परेशान हो चुके हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम आपके लिए अरंडी तेल के लाभ लेकर आए हैं. अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ करने के साथ उन्हें झड़ने से रोकता है. इस तेल में विटामिन ई, मिनरल्स और प्रोटीन जैसे कुछ जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाने का काम कते हैं. खास बात ये है कि अरंडी तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो स्कैल्प को बढ़िया रखते हैं, जिससे बालों से जुड़ी समस्याएं नहीं होतीं.

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है अरंडी तेल

इन दिनों गलत खानपान और बिगड़ी लाइफ स्टाइल बालों को नुकसान पहुंचा रही है. कैमिकल प्रोडक्ट के इस दौर में बाल झड़ने की समस्या अब आम हो गई है ऐसे में अरंडी का तेल किसी वरदान से कम नहीं है. नीचे जानिए इसके यूज करने का तरीका

पहला तरीका- झड़ते बालों से निजात मिलेगी

सबसे पहले आपको थोड़ा सा अरंडी तेल लेना है. फिर अपने स्कैल्प और जड़ों पर इससे मालिश करें. इसे एक या फिर दो घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में इसे धोएं.इसमें मौजूद तत्व बालों की केयर करने में मदद करते हैं.

दूसरा तरीका- बालों को लंबा करेगा

सबसे पहले इसे बालों में रातभर के लिए लगाएं. फिर अगरे दिन सुबह उठकर अपने बाल धो लें. यह तेल काफी चिपचिपा होता है, इसलिए इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं. इससे बाल लंबे होंगे.

तीसरा तरीका- बालों का टूटना बंद करेगा

सबसे पहले कैस्टर ऑयल को जैतून के तेल में मिक्स करें. फिर बालों पर इस तेल को अच्छे से लगाएं. फिर कुछ घंटों बाद बालों को धो लें. इससे बालों का टूटना बंद होगा.

चौथा फायदा- बालों को घना बनाएगा

अरंडी का तेल बालों को घना बनाता है. इस तेल में जरूरी पोषक तत्व और ओमेगा 6 और 9 एसिड आपके बालों की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छे हैं. इस तेल को रोजाना लगाने से स्कैल्प पर घने बालों को आने में मदद मिलती है.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles