Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है और इस दिन महिलाएं सोलह सिंगार करती है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं खूबसूरत देखने के लिए तरह-तरह का उपाय करते हैं और इस दिन वह सबसे हटके दिखाना चाहती हैं। ऑफिस हरियाली तेज के अवसर पर कुछ जबरदस्त इयररिंग्स ट्राई कर सकते हैं।
कुंदन झुमकी (Hariyali Teej 2024)
आजकल कुंदन झुमकी लोग खूब पहनते हैं और आप चाहे तो हरियाली तेज के अवसर पर कुंदन झुमकी ट्राई कर सकते हैं। कुंदन झुमकी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा और बेहद खूबसूरत लगेगा।
फैंसी झुमकी
अगर आप हैवी ईयररिंग्स पहनना पसंद करती है, तो आप फैंसी झुमकी ट्राईं कर सकती हैं. इस झुमकी में आपको डबल और इससे ज्यादा झुमकियां आती है. यह झुमकी भरे फेस पर यानी की हैवी फेस पर ज्यादा अच्छी लगेगी.
चांदबाली झुमकी
इन दिनों चांदबाली काफी ट्रेंड में है. यह झुमकी हर फेस स्टाइल पर खूब जचती है. आप अपनी झुमकी के साथ चांदबाली ईयररिंग्स को पहन सकती हैं. वहीं यह चांदबाली झुमकी ज्यादातर गोल फेस पर जचेगी.
Also Read:Hariyali Teej: कब है हरियाली तीज? जानें किन कामों को करने से नाराज होती है माता पार्वती
मीनाकारी झुमकी
अगर आप ग्रीन के साथ ग्रीन ट्राईं नहीं करना चाहती है, तो आप ग्रीन के साथ थोड़ा पिंक मिक्स कर सकती हैं. यह काफी ज्यादा सुंदर लगेगा. इसको आप सूट के साथ ट्राईं कर सकती हैं. यह झुमकी लंबे और गोल चेहरे पर ज्यादा अच्छी लगेगी. इसमें अगर आप पर्ल डिजाइन ट्राईं करेंगी, तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगी.
Also Read:Trending News: जानिए क्या होता है औरत शब्द का असली मतलब? जान लेंगे तो बोलने में भी आएगी आपको शर्म
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे