Benefits of crying: जब भी हमारे सामने कोई रोता है तो हम उसे चुप कराने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोना भी सेहत के लिए जरूरी है. आपने अब तक हंसने, मुस्कुराने और सोने के फायदे सुने होंगे, लेकिन आज हम आपके लिए रोने के फायदे लेकर आए हैं. जी हां, रोने से भी शारीरिक और मानसिक सेहत दोनों को फायदा पहुंचता है.
रोना एक सामान्य ह्यूमन ऐक्शन है, अलग-अलग इमोशन्स की वजह से ट्रिगर होता है. जब हम दुखी होते हैं, उदास होते हैं, किसी बात को लेकर टेंशन या स्ट्रेस में होते हैं तो इन अलग-अलग भावनाओं की वजह से रोना आ जाता है. रोने से दिमाग हल्का हो जाता है. तनाव कम हो जाता है.
रोने के 4 लाभ
1. तनाव कम होता है
रोने से तनाव कम होता है. दरअसल, आप अधिक तनाव से जूझते हैं तो रोने का मन करता है. जब आप एक बार रो लेते हैं तो स्ट्रेस से मुक्ति मिल सकती है. ऐसा होने से आप पहले से ज्यादा रिलैक्स फील करते हैं. आंसुओं में स्ट्रेस हार्मोन अधिक होते हैं, इसलिए जब आप उन्हें बाहर निकालते हैं तो स्ट्रेस इस प्रकार काफी कम हो सकता है.
2. आंखों के लिए लाभकारी है
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जिस तरह से पसीना और यूरिन जब शरीर के बाहर निकलते हैं तो शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, वैसे ही आंसू आने पर भी आंखों की सफाई हो जाती है.
3. मूड बेहतर होता है
रोना दिमागी हेल्थ के लिए भी लाभकारी है. जब आप रोते हैं या सिसकियां लेते हैं तो ठंडी हवा के कुछ झोंके शरीर के अंदर जाते हैं, जिससे ब्रेन का तापमान कम होता है और शरीर का तापमान भी रेग्युलेट होने लगता है, जब आपका दिमाग ठंडा हो जाता है तो आपका मूड भी बेहतर हो जाता है.
4. रोने के बाद बेहतर नींद आती है
जब आप तनाव में रहते हैं तो नींद नहीं आती, लेकिन आंसू निकलने के बाद दर्द में कमी आती है और नींद बेहतर होती है. साथ ही बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा कम होता है.