
Health Tips: सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में ताजी और हरी-भरी सब्जियों की भरमार हो जाती है। लोग इन्हें पोषण का खजाना मानकर रोजाना अपने खाने में शामिल करते हैं। लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो कुछ सब्जियां अगर सही तरीके से साफ और पकाई न जाएं, तो ये शरीर के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं। कई मामलों में इनमें मौजूद परजीवी संक्रमण फैलाकर गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं।
सब्जियों से कैसे फैलता है संक्रमण? (Health Tips)
सर्दियों में उगाई जाने वाली अधिकतर सब्जियां खेतों में प्राकृतिक खाद और खुले पानी से सिंचाई के जरिए उगाई जाती हैं। इस दौरान मिट्टी में मौजूद कीटाणु, परजीवी और उनके अंडे सब्जियों की सतह पर चिपक जाते हैं। अगर इन्हें बिना ठीक से धोए या अधपका खाया जाए, तो ये हानिकारक तत्व शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। कुछ दुर्लभ लेकिन गंभीर स्थितियों में ये परजीवी शरीर के संवेदनशील हिस्सों, जैसे दिमाग, को भी प्रभावित कर सकते हैं।
इन सब्जियों में ज्यादा रहता है खतरा
डॉक्टरों के अनुसार पत्तेदार सब्जियों में जोखिम सबसे ज्यादा होता है। पालक, मेथी, सरसों का साग और पत्ता गोभी जैसी सब्जियों के पत्तों के बीच गंदगी और सूक्ष्म कीड़े छिपे रह सकते हैं। इसके अलावा गाजर, मूली और शलजम जैसी जड़ वाली सब्जियां भी मिट्टी के सीधे संपर्क में रहती हैं, जिससे इनमें संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
शरीर में संक्रमण के संकेत
अगर सब्जियों के जरिए शरीर में परजीवी पहुंच जाएं, तो शुरुआती लक्षण अक्सर सामान्य लगते हैं। लगातार सिरदर्द, मतली, पेट दर्द, कमजोरी और चक्कर आना इसके संकेत हो सकते हैं। गंभीर मामलों में दौरे पड़ना या मानसिक असंतुलन जैसी समस्याएं भी देखी जा सकती हैं। ऐसे लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद जरूरी है।
बचाव के लिए अपनाएं ये जरूरी उपाय
थोड़ी-सी सावधानी अपनाकर इस खतरे से आसानी से बचा जा सकता है। सब्जियों को काटने से पहले बहते पानी में कई बार धोना चाहिए। पत्तेदार सब्जियों को नमक या सिरके मिले पानी में कुछ देर भिगोना फायदेमंद होता है। सर्दियों में कच्ची सब्जियां खाने से बचें और उन्हें अच्छी तरह पकाकर ही सेवन करें। साथ ही रसोई की साफ-सफाई और हाथ धोने की आदत भी संक्रमण से बचाव में मदद करती है।
सर्दियों की सब्जियां पोषण से भरपूर होती हैं, लेकिन लापरवाही इन्हें सेहत के लिए खतरा बना सकती है।हेल्दी समझकर बिना सही सफाई और पकाने के सब्जियों का सेवन करना एक बड़ी गलती हो सकती है। सही जानकारी और सावधानी से न सिर्फ आप बीमारियों से बच सकते हैं, बल्कि सर्दियों के मौसम का पूरा फायदा भी उठा सकते हैं।
Also Read:Health Tips: आपकी जान ले सकता है पैकेट बंद आटा, खाने से पहले जरूर पढ़ें डॉक्टर्स की ये रिपोर्ट
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।