Heart Attack Symptoms: दिल का दौरा पड़ने पर पीठ में कैसा दर्द महसूस होता है? इन लक्षणों से करें पहचान

Heart Attack Symptoms: आज के समय में हार्ट अटैक की समस्या काफी बढ़ गई है। कम उम्र के लोगों को भी हार्ट अटैक आने लगा है ऐसे में इसके सिम्टम्स की पहचान करना अति आवश्यक है। लक्षणों की पहचान करके ही जान बचाई जा सकती है।

Heart Attack Symptoms: आज के समय में हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. कम उम्र के लोगों को भी हार्ट अटैक आने लगा है. खानपान में होने वाले बदलाव और लाइफस्टाइल में होने वाले बदलाव की वजह से 30 से 40 की उम्र के लोगों को भी हार्ड से संबंधित बीमारियां होने लगती है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोगों के पेट में अचानक से तेज दर्द उठाता है और लोग उसे हल्के में लेते हैं.

पीठ में होने वाला दर्द भी हार्ट अटैक का सिंपटम हो सकता है. जब अचानक आपका पीठ में दर्द उठने लगे और गले में दर्द हो, खांसी महसूस हो तो तुरंत आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. हे हार्ट अटैक,स्ट्रोक या अन्य गंभीर स्थितियों का संकेत हो सकता है.शुरुआती इलाज में अगर आपको बीमारी पता चलेगी तो जान बचाई जा सकती है.

हल्के में नहीं ले पीठ का दर्द (Heart Attack Symptoms)

हार्ट अटैक एक गंभीर स्थिति होती है जिसमें दिल की धमनियों में रक्त का प्रवाह रुक जाता है. रक्त का प्रवाह रुकने से खून के थक्के जमने लगता हैं. जब दिल तक पर्याप्त रक्त नहीं पहुंचता है तो शरीर के अन्य भागों में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. इस दौरान आपको पीठ, बाह,पेट या गर्दन में अचानक भीषण दर्द शुरू हो जाएगा.इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि तुरंत आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

जानीए हार्ट अटैक के लक्षण

सीने में दर्द या दबाव : सीने में भारीपन जलन या दर्द की शिकायत हार्ट अटैक का लक्षण है.
सांस लेने में होने वाली कठिनाई : अगर आपको सांस लेते समय तकलीफ हो रही है या सांस फूल रहा है तो यह हार्ट अटैक का सिंपटम है.
पसीना आना: अचानक से आपको पसीना आने लगे या ठंड लगने लगे तो आपको सावधान होना चाहिए क्योंकि यह हार्ट अटैक के सिम्टम्स है.
भूख नहीं लगना : अगर आपको अचानक से भूख नहीं लगता है तो यह हार्ट अटैक का सिंपटम होता है आपको सावधान हो जाना चाहिए.
इनमें से अगर कोई भी लक्षण आपको दिखाई दे तो आप तुरंत डॉक्टर से मिले. थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है.

Also Read:Health Tips: सर्दियों में मिलने वाली ये सब्जी है बेहद फायदेमंद, हार्ट डिजीज सहित कई बीमारियां करती है दूर

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles