Herbal Sindoor: सुहागिन महिलाओं के लिए सिंदूर का खास महत्व होता है. महिलाओं का सोलह सिंगार सिंदूर के बिना पूरा नहीं होता है. आजकल मार्केट में कई वैरायटी और रंग के सिंदूर देखने को मिलते हैं. इसमें गई ऐसे सिंदूर होते हैं जो कि स्क्रीन के लिए ठीक नहीं होते हैं और इसके वजह से स्किन एलर्जी और हेयर फॉल होने लगता है. आमतौर पर बाजार में मिलने वाले सिंदूर में लीड ऑक्साइड सिंथेटिक टाई और सल्फेट मौजूद होता है. आमतौर पर केमिकल वाले सिंदूर का उपयोग करने से बाल झड़ने की समस्या होती है और साथ ही स्क्रीन में एलर्जी हो जाता है.
वहीं दूसरी तरफ लेड ऑक्साइड वाला सिंदूर कैंसर का कारण बनता है. आप अगर बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त सिंदूर से बचना चाहते हैं तो अपने घर पर होममेड हर्बल सिंदूर तैयार कर सकते हैं. आईए जानते हैं कैसे 10 मिनट में आप होममेड हर्बल सिंदूर बना सकते हैं.
होममेड नेचुरल सिंदूर बनाने के लिए सामग्री(Herbal Sindoor)
एक कटोरी हल्दी
नींबू का रस
गुलाब जल
देसी घी
चुनम का पाउडर
होममेड सिंदूर बनाने का तरीका
आप अगर घर पर सिंदूर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले मिक्सी में हल्दी नींबू का रस गुलाब जल देसी घी और चूर्ण पाउडर सभी को एक साथ मिलाकर पीस ले. इसे आपका होममेड नेचुरल सिंदूर बनकर तैयार हो जाएगा और आप चाहे तो किसी डब्बे में इसको स्टोर कर सकते हैं.
होममेड नेचुरल लिक्विड सिंदूर बनाने का तरीका
कुमकुम
चुकंदर का जूस
विटामिन ई कैप्सूल
हल्दी पाउडर
गुलाब जल
लिक्विड सिंदूर बनाने की प्रक्रिया
लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉल में हल्दी और कुमकुम को अच्छी तरह से मिलकर मिक्स करें. इसके बाद उसने चुकंदर का जूस गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिला ले. अब एक पुरानी बोतल में सिंदूर को डालने और बोतल को सबसे पहले अच्छी तरह से सुखाकर सिंदूर डालें. इस प्रकार बने सिंदूर का उपयोग करने से स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है और यह बालों के लिए भी खराब नहीं माना जाता है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे