Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Holi 2025: होली में मसालेदार खाना खाने के बाद पिएं ये ड्रिंक्स,...

Holi 2025: होली में मसालेदार खाना खाने के बाद पिएं ये ड्रिंक्स, नहीं होगी गैस की समस्या

Holi 2025: होली ( Holi Festivals ) की पकवान खाने से कब्ज ब्लोटिंग और अपच जैसी समस्याएं हमें परेशान करती है.पकवानों का लुक उठाने के बाद पाचन संबंधी समस्याएं ना हो इसके लिए आप कुछ खास ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं.

Holi 2025
Holi 2025

Holi 2025: होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है और इस रंगों के त्यौहार में लोग जमकर मिठाई खाते हैं और मसालेदार फूड्स भी खाते हैं. खुशियों से भरे त्यौहार में न सिर्फ हवा रंग में उड़ाया जाता है बल्कि वातावरण में पकवानों की सुगंध भी महकती है. इस दौरान गुजिया गुलाब जामुन मठरी ठेकुआ मालपुआ और कई तरह की चीज बनाई जाती है. घर-घर मेहमान आते हैं और मेहमानों के लिए तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं लेकिन इस दौरान सेहत का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

हालांकि इस दौरान पाचन से संबंधित कई तरह की समस्याएं होने लगती है. होली ( Holi Festivals ) की पकवान खाने से कब्ज ब्लोटिंग और अपच जैसी समस्याएं हमें परेशान करती है.पकवानों का लुक उठाने के बाद पाचन संबंधी समस्याएं ना हो इसके लिए आप कुछ खास ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं.

ब्लोटिंग से बचाएंगे ये ड्रिंकस(Holi 2025)

अदरक का जूस

होली में अगर आप मसालेदार चीज खाते हैं और आपके पाचन से संबंधित समस्याएं हो रही है तो अदरक का जूस आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. इससे डाइजेशन संबंधित सभी परेशानियां ठीक हो जाएगी.

नींबू पानी

पेट फूलना खट्टी डकार एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू पानी पी सकते हैं. होली के अवसर पर आप नींबू पानी और एक चुटकी नमक मिलाकर पी सकते हैं इससे ब्लोटिंग की समस्या दूर होगी.

Also Read : Holi 2025 Recipe: होली पर बनाएं खस्ता मसाला मठरी, नोट करें चटपटी रेसिपी

जीरा और अजवाइन वॉटर

 

जीरा और अजवाइन का पानी पीने से ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्याएं दूर होती है. जीरा और अजवाइन में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो कि शरीर को डिटॉक्स करता है और विसख्त पदार्थ को बाहर निकलता है. यह एसिडिटी की समस्या दूर करता है और साथ ही पेट को ठंडक प्रदान करता है.

Also Read:Holi 2025: यहां होली के दिन नए दामाद को गधे पर बिठाकर कराया जाता है पूरे मोहल्ले की सैर, निभाई जाती है अनोखी परंपरा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version