Relief From Dark and Dry Lips: सर्दियों में ड्रार्क ब्राउन और सूखें होठों से मिलेगी अब राहत, होंगे गुलाबी और नरम-नरम, अपनाएं ये खास टिप्स

Relief From Dark and Dry Lips: सर्दियों में होंठ सूखें और ड्राई आम हो जाते हैं इनकी खास केयर आप विंटर के सीजन में कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ खास टिप्स बता देते हैं, आप भी इनको अपनाएं

Relief From Dark and Dry Lips: हर किसी को गुलाबी और मुलायम होंठ की चाहत होती हैं. लेकिन कई कारण होंठ ड्राई और काले दिखाई देने लगते हैं. जिसके पीछे कई बुरी आदतें भी जिम्मेदार होती हैं। होंठों की केयर बेहद ही जरूरी होती है और विंटर का सीजन इसके लिए काफी खास हो सकता है आप कुछ स्पेशल आदतों को अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप भी अपने काले और ड्राई होंठों को वापिस मुलायम और गुलाबी बनाना चाहते हो, तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं..

Relief From Dark and Dry Lips: अपनाएं ये टिप्स

नारियल तेल

नारियल तेल हमारे लिए बहत लाभदायक है, सर्दियों में नारियल तेल एक दवा की तरह का काम करता है। इसके लिए सोने से पहले या दिन में किसी भी समय कम मात्रा में नारियल तेल लें और उसे होंठो पर लगाएं, इससे आपके होंठो मुलायम बने रहेगें।

गुलाब जल

गुलाब जल से हमारी स्किन को मॉइसचर मिलता है, इसके लिए गुलाब जल में 2 से 3 बूंदे शहद की मिलाएं और इस मिश्रण को होठों पर लगाएं. इस आप दिन में दो बार लगा सकते हैं. ये भी होठों के लिए फायदेमंद हो सकता हैं।

खीरे का रस

खीरा का रस स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी माना जाता है। खीरा खाने से नियमित रूप से आपकी बॉडी हाइड्रेट रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खीरे का रस स्किन पर लगाना भी आपके लिए हेल्दी हो सकता है? जी हां, स्किन के लिए खीरे का रस फायदेमंद हो सकता है। खीरे का रस निकालें और इसे कॉटन की मदद से इसे होंठों पर लगाए।

लिप बाम

अगर आपके होंठ ड्राई रहते हैं तो लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का उपयोग करें. इससे होंठ पर नमी बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

खास ख्याल रखें

सही मात्रा में पानी पिएं क्योंकि शरीर में पानी की कमी के कारण भी होंठ ड्राई और काले हो सकते हैं. इसके अलावा धूम्रपान और शराब से परहेज करें

Also Read:- Health Tips: सोने से पहले इन चीजों का ना करें सेवन, वरना पड़ जाएंगे बीमार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles