
Lie Detecting Tips: कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला हमसे झूठ बोलता है और हमें उस झूठ के बारे में कोई जानकारी नहीं होती. हम उसे झूठ को बड़े ही आसानी से सच मान लेते हैं. हालांकि आप व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज से जान सकते हैं कि वह आपसे झूठ बोल रहा है यह सच. आईए जानते हैं कैसे जान सकते हैं झूठ और सच के बीच अंतर.
घबराहट
अगर कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है तो उसे घबराहट होने लगेगा और उसके पसीने छूटने लगेंगे. ऐसे में व्यक्ति अपनी बातों को सही ढंग से आपसे नहीं बता पाएगा. वह व्यक्ति अपने हाथ के उंगलियों को मारेगा या फिर पैरों को शेक करेगा.
Lie Detecting Tips
हद से ज्यादा बोलना
झूठ बोलने वाला व्यक्ति बढ़ा चढ़ा कर बात रहेगा और कहानी बनकर बोलेगा. वह बनावटी बातें बोलने लगेगा और आपको उसकी झूठ आसानी से आईडेंटिफाई करने में मदद मिलेगा.
नजर चुराना
अगर कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोलता है तो वह सामने वाले से नजर नहीं मिलाएगा. वह आई कॉन्टेक्ट मेंटेन नहीं करेगा.
माइक्रो एक्सप्रेशन
अगर कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोलता है और आप उसके तरफ ध्यान से देखेंगे तो उसके एक्सप्रेशन में बदलाव होने लगेगा.
आवाज में उतार-चढ़ाव
अधिकतर व्यक्ति झूठ बोलकर अपनी बात मनवाना चाहते हैं और इस कड़ी में उनकी आवाज ऊंची हो जाती है. लोग आवाज ऊंची करके बोलते हैं ताकि उनके झूठ के बारे में पता ना लगे.
गलती से सच निकल जाना
कहा जाता है कि आप कितना भी सच छुपा ले लेकिन कई बार झूठ बोलते बोलते सच बाहर निकल जाता है. कोई बात व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसके मुंह से गलती से सच बाहर निकल जाता है और फिर वह अपने सच को छुपाने की कोशिश करता है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे