Beauty Tips: बारिश के मौसम में बहने लगता है मेकअप, अपनाएं ये आसान टिप्स, हमेशा सेट रहेगा आपका लुक

Beauty Tips: मानसून के मौसम में मेकअप बहने की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है. आप अगर मानसून में भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करना होगा जिससे आपका मेकअप हमेशा सेट रहेगा.

Beauty Tips: मानसून के मौसम में बारिश और नमी के वजह से महिलाएं मेकअप करके घर से बाहर नहीं निकलती है क्योंकि बारिश के मौसम में मेकअप बहने लगता है। कई बार मेकअप बहने के वजह से शर्मिंदगी होती है ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर मेकअप बहने से रोक सकते हैं।तो आईए जानते हैं इन टिप्स के बारे में…

टिप नंबर 1- स्किन को प्रैप करें (Beauty Tips)

आप चाहते हैं कि मानसून के मौसम में लंबे समय तक आपका मेकअप टीका रहे तो आपको प्रेप करना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले मुंह और गर्दन को अच्छी तरह से क्लीन करें और इसके बाद डाइट और ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का स्किन पर इस्तेमाल करें।

टिप नंबर 2- प्राइमर

मेकअप को बचाने में प्राइमर काफी अहम रोल अदा करता है। ऐसे में किसी अच्छे प्राइमर का इस्तेमाल करके आप मेकअप को अच्छी तरह से फिक्स कर सकते हैं इसके बाद मेकअप नहीं बहेगा।

टिप नंबर 3- लाइटवेट फाउंडेशन

उमस पसीना और बारिश के दौरान आपका फाउंडेशन कैकी लग सकता है या बह सकता है।
उमस, पसीने और बारिश के दौरान आपका फाउंडेशन कैकी लग सकता है या फाउंडेशन बह भी सकता है। ऐसे में खासकर इस मौसम में जितना हो सके, लाइटवेट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इससे अलग आप चाहें तो टिंटेड मॉइस्चराइजर का विकल्प भी चुन सकती हैं।

टिप नंबर 4- क्रीम प्रोडक्ट्स

मानसून के दौरान पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स की जगह क्रीम बेस्ड ब्लश और आईशैडो फॉर्मूले का इस्तेमाल करें। इस तरह के प्रोडक्ट्स नमी के दौरान स्किन पर अधिक लंबा टिकते हैं और जल्दी बहते नहीं हैं।

टिप नंबर 5- ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर

फाउंडेशन और मेकअप को अपनी जगह पर लॉक करने के लिए आप ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर भी मेकअप को फिसलने से रोकने में मदद करता है।

Also Read:Health News: बेजान नसों में जान भर देते हैं ये फूड्स, आज इन्हें डाइट में करें शामिल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles