Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Holi 2024: कपड़ों से नहीं छूट रहा है होली का रंग, तो...

Holi 2024: कपड़ों से नहीं छूट रहा है होली का रंग, तो अपना है ये आसान टिप्स, कपड़े पर नहीं बचेगा एक भी दाग

Holi 2024: होली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्यौहार है और इस दिन लोग रंग गुलाल खेलते हैं. हालांकि कपड़ों पर होली का रंग लग जाता है जिसकी वजह से कपड़े खराब हो जाते हैं. कुछ घरेलू उपाय अपना कर आप आसानी से रंग कपड़ों से निकाल सकते हैं.

Holi 2024: रंगों के बिना होली का त्योहार अधूरा माना जाता है. वैसे तो लोग पुराने कपड़े पहन कर होली खेलते हैं लेकिन अगर कोई काम से या फिर ऑफिस जाना पड़ता है तो वहां नए कपड़ों पर होली खेलना पड़ता है और ऐसे में कपड़े खराब हो जाते हैं. कई बार लोग होली का रंग लगने पर कपड़े फेंक देते हैं लेकिन आप चाहे तो आसानी से होली का रंग कपड़ों से हटा सकते हैं.

इस तरह कपड़ों से हटाए होली का रंग(Holi 2024)

गर्म पानी

अगर आपके कपड़ो पर होली का रंग लग गया है तो आप उसे गर्म पानी में डालकर 2 से 3 घंटे तक छोड़ दे. इसे हाथ से रगड़कर साफ करें और 2 से 3 बार जब आप गर्म पानी में कपड़े को भिगोकर साफ करेंगे तो सारे रंग आसानी से छूट जाएंगे.

साबुन का करें इस्तेमाल

सूखे रंगों को आसानी से आप साबुन की मदद से निकाल सकते हैं. जहां पर रंग लगा है वहां डिटर्जेंट का पेस्ट लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे और 1 घंटे के बाद हाथ से रगड़कर कपड़े को धोए. दो से तीन बार धोने पर पूरी तरह से रंग निकल जाएगा.

Also Read:Foods For Gut Health: आंतो को स्वस्थ रखने के लिए खाएं ये सुपरफ़ूड्स, आंतों में कभी नहीं आएगी समस्या

व्हाइट विनेगर

व्हाइट विनेगर माइल्ड होता है और रंग निकालने में काफी मदद करता है. अगर आपके कपड़े पर धब्बे रह गए हैं तो आप उसे व्हाइट विनेगर की मदद से साफ कर सकते हैं. इसे आसानी से रंग निकल जाएगा और पानी को व्हाइट विनेगर में डालकर भिगो दे फिर रगड़कर रंग को निकले.

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

मार्केट में मिलने वाले पाउडर वाइट टूथपेस्ट की मदद से भी आप आसानी से कपड़ों से रंग निकाल सकते हैं. कपड़े में जहां पर रंग लगा है वहां पाउडर वाला वाइट टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दे और थोड़ी देर बाद आप इसे साफ करें. इसे सारा रंग निकल जाएगा.

Also Read:Health News : कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है यह लाल फल, गर्मियों में ठंडक का कराता है एहसास

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version