Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Monkey Fever: तेजी से फैल रहा है मंकी फीवर,जानिए इस बीमारी के...

Monkey Fever: तेजी से फैल रहा है मंकी फीवर,जानिए इस बीमारी के लक्षण और इससे बचाव के उपाय

Monkey Fever: आज के समय में मंकी फीवर नाम की बीमारी तेजी से फैल रही है. इसके वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अगर समय रहते आप इसकी पहचान कर लेंगे तो आपकी जान बच जाएगी. हम आपको कुछ लक्षण बताएंगे जिससे आप मंकी फीवर की पहचान कर सकते हैं.

Monkey Fever: कर्नाटक में तेजी से मंकी फीवर नाम की बीमारी फैल रही है. दूसरी तरफ उत्तर कन्नड़ जिले में अभी तक इस बीमारी के 49 मरीज के नाम सामने आ गए हैं. पीटीआई के अनुसार कर्नाटक में अभी तक दो लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई है. तेजी से फैलने वाले इस वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. महाराष्ट्र और गोवा में भी मंकी फीवर का कर देखने को मिल रहा है. आईए जानते हैं कितना खतरनाक है मंकी फीवर और क्या है इस बीमारी के लक्षण.

जानिए क्या है मंकी फीवर(Monkey Fever)

National Library of Medicine के रिपोर्ट के अनुसार मंकी फीवर यानी की कायस्नूर फॉरेस्ट डिजीज एक ऐसी बीमारी है जो जानवरों से इंसानों में फैल जाती है. बंदरों के शरीर में टिप्स पाए जाते हैं जो इंसानों को काट सकते हैं और यह बीमारी इंसानों में आ जाती है. मंकी फीवर इंसानों के लिए बेहद खतरनाक होता है.

जानिए मंकी फीवर के लक्षण

अचानक से बुखार आ जाना
सर में तेज दर्द होना
उल्टी और दस्त होना
मांसपेशियों में दर्द होना
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल
बहुत ज्यादा थकान महसूस होना
नाक और मसूड़े से खून आना

Also Read:Mental Health: मेंटल हेल्थ खराब होने पर शरीर में दीखते है ये 11 लक्षण, तुरंत डॉक्टर से कराये चेकअप

जानिए कैसे करें अपना बचाव

मंकी फीवर के लिए अभी तक कोई खास ट्रीटमेंट नहीं आई है. जितनी जल्दी हो सके आपको इस बीमारी का लक्षण जानना चाहिए और डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और साफ सफाई का ख्याल रखना चाहिए. मंकी फीवर से बचने के लिए वैक्सीन भी है जिससे इस बीमारी के खतरे को काम किया जा सकता है.

Also Read:Winter Healthy Food For Kids: सर्दियों में बच्चों को खिलाएं ये सुपरफूड्स, इम्यूनिटी होगी डबल बूस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर

 

 

Exit mobile version