Korean beauty tips : सर्दियों में स्किन ड्राई और डाल नजर आने लगती है जिसकी वजह से चेहरे पर सफेद दाग नजर आते हैं। सर्दियों में अपनी स्किन को ग्लोइंग और मॉइश्चराइज रखने के लिए हमें ज्यादा केयर की जरूरत होती है। अगर आप भी सर्दियों में बच्चों की तरह ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन चाहते हैं तो कोरियन ब्यूटी टिप्स को एक बार जरूर अपनाएं। कोरियन महिलाएं जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आती हैं वह अपने चेहरे को एक खास कोरियन टिप से देखभाल करती हैं। आज हम आपको चेहरे पर मॉइश्चराइज कर खूबसूरत बनाने के लिए कोरियन टिप्स बताने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन कोरियन टिप्स के लिए आपको कोई भी बाजार से उत्पाद खरीद कर नहीं लाना पड़ेगा।
स्टीम वॉश
कोरियन महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए स्टीम का उपयोग करती हैं। स्टीम एक आसान और सरदार ब्यूटी हैक है। स्टीम लेने से चेहरे के सभी बंद पोर्स खुल जाते हैं और चेहरा साफ हो जाता है। स्टीम लेने के लिए आप एक बर्तन में गर्म पानी लें और पानी की बाप को चेहरे पर लगने दें। ऐसा आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।
फेशियल एक्सरसाइज
स्क्रीन अगर ढीली पड़ गई है तो स्किन को टाइट करने के लिए फेशियल एक्सरसाइज का सहारा ले सकते हैं। कोरिया महिलाएं फेशियल एक्सरसाइज के लिए गुआशा, फेस रोलर्स और स्टोंस का उपयोग करती हैं। आप फेशियल एक्सरसाइज के लिए छोटे-छोटे स्टोंस और घर में रखे बड़े दानों की चीनी से मसाज कर सकते हैं। इसके लिए हल्के हाथों से हल्के हाथों से चेहरे पर नीचे से ऊपर की ओर उंगलियों को ले जाएं। आप अगर रोलर और स्टोंस का प्रयोग कर रहे हैं तो भी चेहरे पर नीचे से ऊपर की ओर ही मसाज करें। इससे स्किन टाइट हो जाएगी।
फेस एक्सफोलिएट
सर्दियों में हमारी फेस पर डेड स्किन आ जाती है जिसकी वजह से चेहरा डल लगने लगता है। चेहरे से डेड स्किन निकालने के लिए हफ्ते में तीन बार एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके किए आप बाजार से भी एक्सफोलिएटर ला सकते हैं या फिर नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नमक हर तरह से स्किन के लिए फायदेमंद होता है। नमक से चेहरा मॉइश्चराइज और पिंपल्स फ्री रहता है।
फेस क्लींजर
चेहरे को पूरी तरह से साफ करने के लिए फेस वॉश के बाद फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें। बाजार में काफी अच्छे फेस क्लींजर उपलब्ध हैं। मगर मगर आप अगर घर के बने होममेड रिमेडी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे दूध से चेहरा साफ करने से चेहरा अच्छी तरह से क्लीन हो जाता है।
स्किन को दें 10 सेकेंड
कोरियन ब्यूटी केयर में और आखिर टिप्स यह होता है कि चेहरे को धुलने के बाद उसे 10 सेकंड के लिए छोड़ दें। फेस वॉश के तुरंत बाद चेहरे को तौलिया कपड़े से न पोंछे। जब चेहरा अपने आप ही सूख जाए तो 10 सेकंड बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे