जानें Homemade Hair Conditioner बनाने की विधी

Homemade Hair Conditioner : हम जितनी बार अपने बालों को शैंपू करते हैं उतने बार हमारे बाल ड्राय हो जाते हैं और इन्हें ड्राइनेस से बचाने के..

Homemade Hair Conditioner : हम जितनी बार अपने बालों को शैंपू करते हैं उतने बार हमारे बाल ड्राय हो जाते हैं और इन्हें ड्राइनेस से बचाने के लिए हम कंडीशनर का प्रयोग करते हैं। अपने बालों को ख़ूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बाजार में मिलने वाला यह कंडीशनर केमिकल युक्त होता है और इससे आपके बाल चमकदार और ख़ूबसूरत होने की जगह डैमेज हो जाते हैं। अगर आपके बाल भी ड्राय रहते हैं तो आप घरेलू और नेचुरल चीज़ों के इस्तेमाल से कंडीशनर बना सकते हैं। तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे बनाएँ घर में कंडीशनर और इससे बालों को होने वाले फायदों के बारे में

कैसे बनाएँ केमिकल फ्री,होममेड कंडीशनर

नारियल तेल और शहद

  • इस कंडीशनर को बनाने के लिए आपको दो बड़े चम्मच नारियल तेल में एक बड़ा चम्मच शहद मिला लेना है।
  • अब इसे गीले बाल में बालों की जड़ों से लम्बाई तक लगा ले।
  • क़रीब एक घंटे तक इसे लगाकर छोड़ दें और उसके बाद गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लें।

Also Read :- Homemade Face Pack: घर पर चुटकियों में बनाएं ये फेस पैक, पाएं ग्लोइंग त्वचा

ज़ैतून का तेल और एलोवेरा

  • इसे बनाने के लिए ज़ैतून का तेल और एलोवेरा जेल को मिला लें।
  • फिर इसे गीले बालों में जड़ों से लंबाई तक लगाए।
  • अब अपने बालों को एक गरम तौलिए से लपेटे और क़रीब 30 मिनट तक छोड़ दें उसके बाद बालों को शैंपू कर लें।

एवोकाडो और केला

  • एक पके हुए एवोकाडो को और एक पके हुए केले को एक कटोरी में रख के अच्छे से मैश कर ले।
  • फिर उसमें एक चम्मच ज़ैतून का तेल डाल कर मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने गीले बालों की जड़ों से लंबाई तक लगा कर 30 मिनट तक छोड़ दें और उसके बाद बालों को अच्छे से धो ले।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles