Make Natural Hair Conditioner: बदलते मौसम का असर बालों पर काफी तेजी से दिख रहा है या तो बाल टूटने लगते हैं या फिर बेजान और ड्राई हो जाते हैं तो आप घर पर मौजूद चीजों से हेयर कंडीशनर बनाएं और बालों में लगाएं। स्किन के साथ साथ बालों को भी खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। शैंपू करने के बाद बाल डल और ड्राई नजर आते हैं, ऐसे में अगर आप होममेड हेयर कंडीशनर बनाकर लगाएं तो ये बालों को खूबसूरत बनाने में काफी मदद कर सकते हैं घर पर बनाकर आप हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल बालों में कर सकते हैं, इससे आपके बाल लंबे और घने जल्द होंगे
इस कंडीशनर को बनाने के लिए आपको बाजार से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं. आप बड़ी आसानी से फ्रिज में बची दही, सरसों के तेल और नींबू के कुछ बूंदों की मदद से कंडीशनर बनाएं और इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं इसे बनाने और प्रयोग का तरीका
Make Natural Hair Conditioner: ऐसे बनाएं
बालों में नई जान डालने के लिए और सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए 2 चम्मत खट्टी दही लें और अच्छी तरह से फेट लें। अब 4 चम्मच सरसों का तेल लेकर इसमे दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अब इस मिक्सचल को अच्छी तरह फेट लें और इसका पेस्ट बन जाने के बाद हेयर कंडीशनर की तरह यूज करें
इस तरह करें इस्तेमाल
दही, सरसों के तेल और नींबू से तैयार इस होममेड हेयर कंडीशनर को लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें। अब बालों को धोकर शैंपू कर लें। अच्छी तरह साफ करने के बाद बालों को टॉवल ड्राई कर लें। अब गीले बालों की जड़ों में इस पेस्ट को अच्छी तरह पार्टीशन करते हुए लगाएं। फिर बालों की लंबाई पर भी इसे अच्छी तरह अप्लाई करें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।