Men’s Skin Care Tips: बदलते मौसम और प्रदूषण की वजह से चेहरा खराब होने लगता है। त्वचा का ख्याल इस मौसम में विशेष रखने की जरूरत पड़ती है। महिला ही नहीं पुरुषों को भी अपनी त्वचा का विशेष ख्याल रखना चाहिए वरना त्वचा बुरी तरह से खराब हो सकती है। घर में शादी ब्याह हो या कोई फंक्शन हर व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है। सुंदर दिखने के लिए आपको त्वचा से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। छोटी-छोटी गलतियों की वजह से हमारी त्वचा खराब हो जाती है और बाद में पछतावा होता है।तो आईए जानते हैं पुरुषों के लिए ब्यूटी टिप्स…
1.ऑयली स्किन वाले पुरुष दिन में 2 बार चेहरे को साफ ( Men’s Skin Care Tips )
करें. इसके लिए एक बेहतर क्वालिटी वाले क्लींजर का यूज करें. आप फेसवॉश भी ले सकते हैं. चेहरे पर साबुन लगाने से बचें. दिन में 2 बार चेहरा साफ करने से रोमछिद्रों में मौजूद गंदगी साफ हो सकती है.
2. टोनर का यूज
महिलाओं की तुलना मे्ं पुरुषों की स्किन काफी ज्यादा मोटी और टाइट होती है, लिहाजा उन्हें एस्ट्रिंजेंट या ग्लाइकोलिक एसिड (जीए) जैसे टोनर का यूज करना चाहिए. इस तरह का टोनर स्किन के छिद्रों को साफ रखने में आपकी मदद कर सकता है.
3. स्क्रबिंग भी फायदेमंद
स्किन की स्क्रबिंग करने से स्किन के डेड सेल्स बाहर निकल जाते हैं. आमतौर पर हर 3 दिनों में पुरुषों को एक बार डीप एक्सफोलिएशन के लिए स्क्रबिंग करना चाहिए, इससे स्किन पर नैचुरल निखार आ सकता है. आप भी इसे फॉलो करिए.
4. मॉइश्चराइज रखना जरूरी
मॉइश्चराइज रखना बेहद जरूी होता है. इसके लिए लाइटवेट मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे झुर्रियां होने की संभावना भी कम होती है. इसके अलावा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से स्किन से दाग-धब्बे, ड्राईनेस और पिंपल्स की परेशानी भी कम हो सकती है.
5. सनस्क्रीन का यूज करें
सनस्क्रीन का यूज करें. कई पुरुष सनस्क्रीन का यूज नहीं करते हैं, उनका मानना होता है कि इससे उनकी स्किन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जान लीजिए कि सनस्क्रीन लगाने से आपकी स्किन सूर्य की किरणों से सुरक्षित रहती है.
Also Read: Skin Care Tips: चमक उठेगा चेहरा और मिट जाएंगे काले निशान, पानी में इस जादुई चीज को मिलाकर करें स्नान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।