
Mumps Symptoms & Treatment: गलसुआ एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जो अभी के समय में केरल में तेजी से फैल रहा है. केरल में कुछ दिनों में इसके 11467 मामले सामने आए हैं. यह खतरनाक बीमारी अधिकतर बच्चों में पाई जाती है. तो आईए जानते हैं क्या है यह बीमारी और क्या होते हैं इसके लक्षण.
क्या है गलसुआ की बीमारी(Mumps Symptoms & Treatment)
केरल राज्य में आजकल गलसुआ का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. आमतौर परी से वायरल इंफेक्शन कहा जाता है जो की मुख्य रूप से लार ग्रंथि हो को प्रभावित करता है. यह ग्रंथि कान के पीछे और नीचे मौजूद होते हैं जिस पर यह बीमारी तेजी से अटैक करता है और उसे एरिया में दर्द होने लगता है.
गलसुआ बीमारी के लक्षण
वैसे तो गलसुआ की शुरुआती लक्षण साफ-साफ नजर नहीं आते हैं लेकिन गलसुआ के संपर्क में आने से लगभग 20 दिन के बाद इसका लक्षण देखने लगता है. जिसको गलसुआ की बीमारी होती है उसे बुखार, सर में दर्द, भूख न लगना,कमजोरी और खाना चबाने और निगलने में परेशानी आने लगती है.
Also Read:Health Alert: बिना धोए अगर आप खाते हैं अंगूर तो हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
जानिए कैसे करें इस बीमारी से बचाव
अगर यह बीमारी इससे बचाव चाहते हैं तो खसरा रूबेला का टीका जरूर लगाए. गलसुआ के रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे अच्छा उपाय है और 13 महीने के बच्चे को गलसुआ का एक टिकट जरूर लगवाना चाहिए. जिस भी व्यक्ति को गलसुआ की बीमारी हुई है उससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए और हमेशा हाथ साबुन से धोना चाहिए.
गलसुआ की बीमारी से आप अगर बचाना चाहते हैं तो आपको साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. बच्चों के हाथ को हमेशा धुलाते रहना चाहिए साथ ही घर में भी साफ सफाई रखना चाहिए.
Also Read:Health Tips: बदलते मौसम में Seasonal Infections से बचने के लिए इन फूड आइटम्स का करें सेवन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर