Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Natural Hair Dye: बालों को जड़ तक काला करने के लिए नेचुरल...

Natural Hair Dye: बालों को जड़ तक काला करने के लिए नेचुरल हेयर डाई, अब बाजार से लाने की नो टेंशन

Natural Hair Dye: आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में असमायिक बालों का झड़ना और सफेद होना कॉमन हो गया है, जिससे आजकल सभी परेशान है, पर इसके लिए आज हम आपको के लिए नेचुरल हेयर डाई का बेहतर विकल्प लेकर आएं है, जिससे आप अपने बालों को लंबा समय तक काला रख सकते हैं , आइए जानते हैं..

Natural Hair Dye: आज का लाइफस्टाइल और भाग-दौड़ वाली जिंदगी में बालों कब सफेद होने लगें पता नहीं चलता उनके सफेद होना एक आम परेशानी इन दिनों बन गया है, आपको बता दें कि इस समय में बालों के सफेद होने और झड़ने पर हम उम्र को दोष नहीं दे सकते, इन दिनों आप देख सकते हैं कि कम उम्र में भी बच्चों के बाल सफेद हो रहे है।

Read:- Health Benefits Of Running : रोजाना रनिंग से शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य में होंगे ये अचूक लाभ

इतना ही नही झड़ते बालो की वजह से लोग गंजेपन का भी शिकार हो रहे हैं और इस परेशानी के हल के लिए बाजार में मौजूद कई तरह के हेयर कलर और हेयर डाई आपकी स्किन समेत बालों को और भी नुकसान पहुचाती है, उसके पीछे का कारण इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल भी है, जो बालों को नुकसान पहुचा रहे हैं

अगर आप भी चाहते है कि आपके बाल नेचुरली तरीकें से काले रहें तो हमारे पास है आपके लिए बेहद ही शानदार नुस्खा है, जो आपके बालों को जड़ों से काला करने में आपकी सहायता करेंगा, आइए जानते हैं…

घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई

जिस नेचुरल हेयर डाई की हम बात कर रहे हैं ये बेहद उपयोगी है और बनाने के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत है, वो आपकी रसोई में आसानी से मिल जाएगी। जो कि हैं…

  • मेथी
  • करी पत्ती
  • सूखा आंवला
  • चाय पत्ती
  • कलौंजी

हेयर डाई बनाने का तरीका

चलिए जानते है अब इस हेयर डाई को बनाने का क्या है तरीका, इसके लिए आपको सभी चीजों को बराबर क्वाटिंटी में लेकर उबाल लेना है

  • इसके बाद इसमें 1 गिलास पानी डालकर लगभग 15-20 मिनट तक के लिए उबाल लें।
  • आप इसके पानी को छानकर अलग-अलग करें
  • उसके बाद पानी को अपने बालों की जड़ों पर रूई या फिर ब्रश की मदद से लगा लें. इसके साथ ही बालों की जड़ तक आप इसे लगाएं।
  • फिर ये बालों को नेचुरली कलर देगा
  • आप चाहें तो इसमें मेंहदी की पत्तियां भी पीसकर मिला सकते हैं।
  • घर में बनाया ये नुस्खा आपके बालों को नेचुरली रूप से काला कर देगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version