Ovarian Cyst: ओवेरियन फीमेल रिप्रोडक्टिव पार्ट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है. यह अंग पीरियड से लेकर प्रेगनेंसी तक में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए इसको हेल्दी रखना बहुत जरूरी होता है. हालांकि कई बार इसमें कई तरह की समस्याएं आ सकती है जिनमें से सबसे आम है ओवेरियन सिस्ट. हर बार इससे समस्या नहीं होती है लेकिन कई बार यह आपके लिए काफी परेशानी का कारण बन जाते हैं.
इसलिए इसका इलाज करना बहुत जरूरी होता है. किसी भी बीमारी का अगर शुरुआती में पता लग जाता है तो उसे बीमारी को आप बढ़ने से रोक सकते हैं लेकिन अगर उसके लक्षण आप पहचान नहीं पाए तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएंगे. आज हम आपको ओवेरियन सिस्ट के लक्षण के बारे में बताएंगे. तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
जानिए क्या है Ovarian Cyst
ओवेरियन सिस्ट फ्लूड या सेमीसॉलि़ड पदार्थ से भरा होता है जो ओवरी के भीतर या ऊपरी सतह पर होता है. यह ओवरी के भीतरी या ऊपरी सतह के ऊपर हो सकता है. आप अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं करेंगे तो आगे चलकर आपके लिए परेशानी हो सकती है. इसलिए इसका पता लगाकर इलाज कराना बहुत जरूरी है.
जानिए क्या है ओवेरियन सिस्ट के लक्षण
वजाइना से लगातार ब्लीडिंग होना
पीरियड के दौरान अधिक ब्लीडिंग होना या पीरियड के बाद ब्लीडिंग कम होना अब नॉरमल ब्लीडिंग का संकेत होता है. इसके साथ ही पीरियड के बीच में स्पॉटिंग होना भी ओवेरियन सिस्ट का एक लक्षण हो सकता है.
पेल्विक पेन
अगर आपको पेल्विक रीजन में लगातार कुछ दिनों से दर्द महसूस होता है या भारीपन महसूस होता है तो यह ओवेरियन सिस्ट का लक्षण हो सकता है. कई बार होता है कि यह लगातार होता है या हल्का होता है और कई बार ऐसा होता है कि यह थोड़ी-थोड़ी देर पर होता है.
ब्लोटिंग महसूस करना
कई बार सिस्ट के प्रेशर के वजह से ब्लोटिंग जैसा महसूस होने लगता है. इसलिए अगर आपके साथ यह समस्या लगातार कई दिनों से होती है तो यह ओवेरियन सिस्ट का लक्षण हो सकता है इसका तुरंत जांच कराये.
Also Read:Health News: शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है यह हरा फल, डायबिटीज सहित कई बीमारियों में है फायदेमंद
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे