Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Paracetamol Side Effects : अगर आप भी करते हैं पैरासिटामोल का सेवन,...

Paracetamol Side Effects : अगर आप भी करते हैं पैरासिटामोल का सेवन, तो हो जाएं सावधान,एक गलती से जा सकती है जान

Paracetamol Side Effects : आमतौर पर लोग बुखार होने पर पेरासिटामोल की गोलियां खाते हैं। पेरासिटामोल खाते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि थोड़ी सी गलती से आपकी जान जा सकती है.

Paracetamol Side Effects
Paracetamol Side Effects

Paracetamol Side Effects : हमारे देश में बुखार की आम दवाई पेरासिटामोल मानी जाती है. बुखार होने पर आमतौर पर लोग पेरासिटामोल की गोलियां खाते हैं. पेरासिटामोल की गोली का रेट भी कम होता है और हर एक ग्रुप के लोग पेरासिटामोल की गोली खा सकते हैं. लेकिन कई रिसर्च में सामने आया है कि पेरासिटामोल को खाना नुकसानदायक हो सकता है और इसका सीधा असर लीवर पर होता है.

जानिए क्या कहता है रिसर्च ( Paracetamol Side Effects )

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट के स्टडी के अनुसार पेरासिटामोल का असर लीवर की कोशिकाओं पर होता है. 2006 में एक रिसर्च हुआ था जिसमें साबित हुआ कि पेरासिटामोल का अधिक सेवन आपके लवर को खराब कर सकता है. अधिकतर लोगों का लीवर खराब होने का अकेला कारण पेरासिटामोल की गोली है.

जाने क्या है डॉक्टरों की राय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि पेरासिटामोल ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दवा है. बुखार होने पर इस दवाई का इस्तेमाल होता है लेकिन लिवर खराब होने का खतरा तब होता है जब इसका ज्यादा या लंबा डोज लिया जाता है.

जानिए क्या है पेरासिटामोल का नुकसान

डॉक्टर का कहना है कि जब पेरासिटामोल की डोज बताई गई मात्रा से अधिक ली जाए, डॉक्टर के सलाह के बिना लीं जाए,अल्कोहल के साथ पेरासिटामोल गोली का सेवन,लीवर की खास तरह की कंडीशन में ली जाए या फिर किसी खास तरह की दावों के साथ लिया जाए तब यह लिवर डैमेज कर सकता है.

Also Read:Health Tips: पानी की कमी ही नहीं, इन बीमारियों के कारण भी बार-बार सूखता है गला, न करें अनदेखा

जानिए पेरासिटामोल के कितने डोज है सुरक्षित

डॉक्टरों की माने तो 24 घंटे में आज से ज्यादा टैबलेट नहीं खाना चाहिए. अगर इस दवा को सही तरीके से और संभावित नुकसान को समझ कर लिया जाए तो यह सुरक्षित है. लेकिन ज्यादा मात्रा में लेना आपके हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Also Read:दिवाली के दिन भूल कर भी ना करें इन Unhealthy Snacks का सेवन, वरना गंभीर रूप से पड़ सकते हैं बीमार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version