महिलाओं के मेंटल हेल्थ को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है PCOS, क्यों PCOS मे आने लगता है आत्महत्या का ख्याल?

PCOS Disease: PCOS डिजीज आजकल अधिकतर महिलाओं में होती है. यह बीमारी महिलाओं को मेंटल और फिजिकली रूप से कमजोर कर देती है. इस बीमारी में महिलाएं सुसाइड करने का विचार करने लगती है.

PCOS Disease: PCOS यानी कि पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या मानी जाती है. इस बीमारी के वजह से ओवरी में और सामान्य मात्रा में एंड्रोजन हार्मोन का उत्पादन होने लगता है. एंड्रोजन पुरुषों में पाया जाने वाला एक हार्मोन है जो आमतौर पर महिलाओं में बेहद कम पाया जाता है.

अगर महिलाओं में इस हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है तो महिला मेंटल रूप से बीमार हो सकती है. कई बार इस हार्मोन के ज्यादा बढ़ जाने से महिलाओं के मन में सुसाइड का ख्याल आता है. यही वजह है कि डॉक्टर से समय पर इसकी पहचान करके इलाज करने की सलाह देते हैं. आईए जानते हैं कैसे यह ज्यादा खतरनाक है और इसका क्या इलाज है.

आत्महत्या को बढ़ावा दे सकता है PCOS(PCOS Disease) 

कुछ समय पहले ए रिपोर्ट से पता चला कि PCOS बहुत ही गंभीर समस्या है और इसके वजह से और भी कई समस्याएं हो सकती है. यह मेंटल हेल्थ पर दुष्प्रभाव डालता है जिसकी वजह से महिलाएं सुसाइड करना चाहती है. इस बीमारी की चपेट में आने वाली महिलाओं में आत्महत्या के मामले बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ताइवान में हुए एक रिसर्च में बताया गया कि PCOS की शिकार महिलाओं में सुसाइड करने की ज्यादा आसान का होती है. अगर कोई महिला इस बीमारी की शिकार है तो उसके ऊपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि वह सिर्फ फिजिकल नहीं मेंटली रूप से परेशान हो जाती है. ऐसे में उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने की जरूरत पड़ती है.

Also Read:Healthy Relationship: डिजिटल दुनिया से ब्रेक लेकर रोजाना पार्टनर के साथ बिताए 30 मिनट, रिश्तो में आएगा नयापन

जानिए क्या कहती है स्टडी

यूनाइटेड किंगडम के द्वारा 2022 में किए गए एक अध्ययन में पता चला कि ऐसी महिलाएं जिसमें PCOS की शिकायत पाई गई उसमें आत्मघाती विचार आने लगते हैं और वह खुद को नुकसान पहुंचाने ज्यादा चिंता और विचलित होने जैसी समस्याएं का सामना करती है. ऐसी कंडीशन में 40 परसेंट महिलाएं आत्महत्या कर लेती है.अगर कोई महिला इस बीमारी की शिकार है तो तुरंत उसे डॉक्टर से दिखाना चाहिए.

Also Read:Health Tips: खाएं ये दो पीली चीजे़ं, पानी की तरह बह जाएगा कोलेस्ट्रॉल…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles