
Plants For Good Health: हम लोग बाहर के प्रदूषण से बचने पर तो ध्यान देते हैं, पर घरों के अंदर की घुटन और प्रदूषण को इग्नोर करते हैंष इंडोर एयर पॉल्यूशन या हाउसहोल्ड पॉल्यूश भी सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है। कई तरह की जहरीली गैसें घर में बनती हैं, सिर्फ स्मोकिंग के कारण ही घर में घुटा माहौल रहता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इंडोर एयर पॉल्यूशन की वजह से हर वर्ष लगभग 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है।
घर के अंदर सही तरीके से वेंटिलेशन और घरों के अंदर सफाई लगाई जाएं तो इंडोर एयर पॉल्यूशन के कारण स्ट्रोक, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव, पल्मोनरी डिजीज इश्चेमिक हार्ट डिजीज, और लंग कैंसर जैसी बीमारियां भी कारण होती हैं।
Plants For Good Health: इन पौधों को लगाएं घर में
1. स्पाइड प्लांट
आसानी से आप स्पाइडर प्लांट को घरों के अंदर लगाया जा सकता है। पत्ते स्नेक प्लांट की तरह होते हैं, और घने होते हैं। घरों के अंदर जहरीली रसायन को चूसने के लिए ये प्लांट बेस्ट ऑप्शन है। स्पाइडर प्लांट घरों के अंदर से जाइलिन, बेंजीन, टॉलीन, कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मलडिहाइड जैसे तत्वों को सोखकर माहोल को स्वच्छ बनाती है।
2. पीस लिली
पीस लील प्लांट शांति का अनुभव देती है और यह बहुत सुंदर पौधा होता है। घरों के अंदर से अमोनिया, बेंजीन, ट्राईक्लोरोथाइलिन, जाइलिन, फॉर्मलडिहाइड, जैसे जहरीली रसायन को एबजोर्ब करता है।
3. मनीप्लांट
मनीप्लांट भी एक पॉजिटीविटी देने वाला पौधा है, इसे घर में लगाने से ताजी ऑक्सीजन तो मिलती है और साथ ही माहोल साफ-स्वच्छ होता है।
4. क्रैसुअला का पौधा
यह पौधा एसीटोन वेपर को एब्जोर्ब कर लेता है और इस प्लांट को घर में रखने से यह सुकून की नींद के साथ वास्तु दोष का भी निवारण होता है।
5. तुलसी
पूजा की दृष्टि से ही नहीं घर में सुख शान्ति के लिए भी इस पौधे को लगाया जाता है, आपके घर में शान्त-स्वच्थ वातावरण रखनें में ये काफी मदद करता है।
यह भी पढ़े-
https://vidhannews.in/trending/world-mental-health-day-history-importance-and-theme-of-this-year-10-10-2023-73294.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।