Red Line On Medicine Strip: कभी ध्यान दिया है आपने कि टूथपेस्ट के नीचे हरे, काले या नीले रंग की धारी होती पर दवा के पत्तों पर लाल रंग की धारी (Red Strips On Medicines) क्यों होती है। आप गौर करेंगे तो इन पत्तों पर Rx, NRx और XRx भी लिखे होते हैं। आपको पता होना चाहिए कि ऐसे अक्षरों के यहां लिखे होने का अर्थ क्या है। यह आपकी सुरक्षा के लिए होती है। आइए अब इस बात को विस्तार से समझें।
कहीं न बढ़ा दे मुसीबत
डाक्टर तो जानते हैं इस लाल रंग की इस पट्टी के बारे में पर आम लोग इसे देखकर अनदेखा कर देते हैं। पर इसका नुकसान बहुत है। ऐसे लोग बिना डॉक्टरों की सलाह के भी ऐसी दवाई भी मेडिकल दुकानों से खरीद कर घर ले आते हैं। इनका प्रयोग करते हैं और जो दवा उनकी समस्या हल कर सकती थी, वह मुसीबत बढ़ा सकती है। इसलिए ऐसी दवा (Red Strips On Medicines) लेते समय ध्यान रखें।
लाल रंग धारी का मतलब
लाल रंग की धारी का अर्थ यह है कि वह दवा बिना किसी डॉक्टर की सलाह के न ली जाए। उसे बिना डॉक्टर के पर्चे के न तो बेची जाए न ही उसका प्रयोग हो। यह मरीजों की सुरक्षा के लिए होती है पर ज्यादातर लोग (Red Strips On Medicines) अपनी सुरक्षा अपने हाथ लेकर मुसीबत ही मोल लेते हैं। बता दें कि ऐसी दवाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल रोकने के लिए लाल रंग की धारी लगाई जाती है।
ये बातें भी जान लें
बता दें कि दवाइयों के पत्तों पर और भी कई काम की चीजें लिखी होती हैं। जैसे उन पर Rx लिखा होता है, जिसका अर्थ है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही आपको लेनी चाहिए। कई दवाई पर NRx लिखा होता है। उस दवा को लेने की सलाह केवल वे डॉक्टर ही दे सकते हैं जिनको नशीली दवाओं का लाइसेंस मिला होता है।
इसलिए खुद डॉक्टर न बनें ऐसी दवा लेने से पहले पूरी जानकारी रखें। कुछ दवा के कवर के ऊपर XRx लिखा होता है यानी वह दवा केवल डॉक्टर ही मरीज को दे सकते हैं। उन्हें किसी मेडिकल स्टोर से नहीं खरीदा जा सकता।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।