Relationship Tips: कुछ लोगों की आदत होती है कि किसी बात पर जरा भी गुस्सा आया नहीं कि बिना-सोचे समझे तुरंत ब्लॉक कर दिया। ये कोई भी हो सकते हैं। प्रेमी प्रेमिका भी। एक गुस्सा हुआ तो उसका सबसे पहला काम होता है व्हाटसअप पर उसे ब्लॉक करना। इसके बाद मिलना जुलना बात करना बंद कर देना। यह दूसरी तरफ के पार्टनर या दोस्त में एक तंज, एक गुस्सा और कभी कभी उसे दर्द से भर देता है। बहुत सारी बातें दिमाग में शोर करती हैं। बेचैनी बढ़ जाती है, जेहन में कई सवाल होते हैं कि क्या अब सामने वाला हमसे कभी बात करेगा या नहीं, आखिर क्या उनसे गलती हो गयी, कैसे इसे दूर करें, कैसे दूर हो नाराजगी और कैसे करें अनब्लॉक।
वॉट्सऐप, सोशल मीडिया यानी फेसबुक और फोन पर ही ब्लॉक करना ही नहीं, लोग ईमेल पर भी ब्लॉक कर देते हैं। किसी को ब्लॉक करना अच्छा नहीं माना जाता है। यह एक तरह से रिश्ता तोड़ने जैसा होता है। पर उनका क्या करें जिनका गुस्सा ही ऐसा होता है। बस फोन उठाया तो चलते चलते ही कभी भी किसी भी वक्त पहले ब्लॉक सामने वाले को ही कर देते हैं। चाहे कितना ही खास हो कितना ही बड़ा वादा हो, साथ जीने मरने की कसम खा ली पर अगले ही कुछ पल में उनके गुस्से ने रंग दिखाया और कर दिया ब्लॉक।
रोमांटिक रिश्तों में जो होते हैं ज्यादा संवेदनशील
साइकोलॉजिस्ट्स का कहना है कि कुछ लोगों पर तो इसका यानी ब्लाक करने का कोई खास असर नहीं पड़ता, वे अपने पार्टनर को समझते हैं। कुछ दिन ठहरकर देखते हैं। पर लेकिन जो लोग रोमांटिक रिश्तों में काफी संवेदनशील होते हैं, वे अपने पार्टनर के इस कदम से भीतर से टूट जाते हैं। ऐसे पार्टनर दिल से चाहते हैं कि उन्हें बस किसी तरह से अनब्लॉक कर दिया जाए और उनका साथी पहले की तरह ही उनसे रिश्ता रखे, उससे बात करे। यदि आप भी ऐसे मित्र या पार्टनर के ऐसे कदम से दुखी हैं तो यहां कुछ बातें आपके लिए हैं। ये वे बातें हैं जिन्हें समझें उन पर अमल में लाएं तो दूसरी तरफ जमी बर्फ पिघल सकती है।
मामूली बात में पार्टनर ने जब कर दिया ब्लॉक, तो क्या करें!
अगर आपके पार्टनर ने मामूली गुस्से में आपको ब्लॉक किया हो और आपकी कोई खास गलती भी नहीं हो तो परेशान न हों। बस धैर्य रखें। थोड़ा करें इंतजार। दोस्तों यकीन मानें जब आपका दोस्त सामान्य मनोदशा में आएगा तो आपको अनब्लॉक कर जरूर बात करें। जरूरी नहीं कि पार्टनर ने आपको संवाद के हर माध्यम पर ब्लॉक कर दिया हो। इसलिए आप वॉट्सऐप या फोन पर ब्लॉक हैं तो ईमेल के जरिए संपर्क कर अपनी स्थिति साफ करें और अनब्लॉक करने का अनुरोध करें। इसके बाद देखें कि क्या रिस्पॉन्स मिलता है।
ईमेल पर भी कर दिया ब्लॉक?
अगर आपके पार्टनर ने आपको ईमेल पर भी ब्लॉक कर दिया है तो इसका मतलब है कि मामला गंभीर है और पार्टनर आपसे ज्यादा खफा है। अब आपको सोचना है कि क्या करें। आप रिलेशनशिप को बरकरार रखना चाहते हैं तो किसी भरोसेमंद साथी की मदद लें, जो आपकी बात पार्टनर तक पहुंचा सके और आपकी तरफ से आपकी बात रख सके।
अनब्लॉक करने के रिक्वेस्ट पर कोई रिस्पॉन्स नहीं?
अगर सभी चैनल पर आप ब्लॉक हो चुके हैं और आपके अनब्लॉक किए जाने के अनुरोध पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है तो आप कूरियर के जरिए पत्र भेज सकते हैं। इसका मिलना तय होता है। आपका पत्र मिलने पर हो सकता है कि आपके पार्टनर का दिल पसीज जाए और वह आपको अन ब्लॉक कर दें।
अनब्लॉक कराने का एक आखिरी विकल्प
एक आखिरी विकल्प है। जब कोई उपाय काम नहीं करे और आपका पार्टनर उसी शहर में रहता हो जहां आप रहते हों तो उसके घर जाकर सारी बातें साफ कर लें। इसमें कोई बुराई नहीं है।
यह भी देखें-
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।