Side Effects Of Mobile: मोबाइल फोन आज के समय में बहुत बड़ी जरूरत बन गया है. लोग आज के समय में मोबाइल फोन से 1 मिनट भी दूरी नहीं रखते हैं. सोने से पहले के आखिरी मिनट तक अक्सर लोग रेल्स स्क्रोल करते रहते हैं. लेकिन आज के समय में कुछ लोगों को मोबाइल फोन की आदत इस कदर हो गई है कि वह वॉशरूम में भी मोबाइल फोन लेकर जाने लगे हैं. आप भी अगर वॉशरूम में मोबाइल फोन लेकर जाते हैं तो इसके साइड इफेक्ट्स जाने….
वॉशरूम में मोबाइल फोन ले जाने के साइड इफैक्ट्स(Side Effects Of Mobile)
इंफेक्शन का जोखिम
वॉशरूम यूज़ करते समय रात में मोबाइल का उसे करना ठीक नहीं है. इस जगह कई जर्म्स मौजूद होते हैं और फोन चलाते समय यह आसानी से फोन पर ट्रांसफर हो जाते हैं. हालांकि आप फोन दो नहीं पाते हैं और यह आपके शरीर पर जाकर कई तरह की बीमारियां फैलाएंगे.
जोड़ों में दर्द
टॉयलेट में मोबाइल फोन लेकर लोग जाते हैं और अक्सर ज्यादा समय टॉयलेट में बिताते हैं. इसके वजह से मांसपेशियों में अकड़न आ सकती है और घुटनों में दर्द शुरू हो जाएगा. इसकी वजह से आप अधिक समय तक कमोड पर फोन लिए बैठे रहेंगे और ठीक से फ्रेश नहीं हो पाएंगे.
Also Read:Health News: शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है यह हरा फल, डायबिटीज सहित कई बीमारियों में है फायदेमंद
मेंटल हेल्थ पर पड़ता है इसका असर
एक स्टडी बताती है कि टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से आपके मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. क्योंकि यहां बैठकर जो समय आप खुद के लिए सोच विचार के रूप में दे सकते हैं उसे फोन में लगाते हैं इसलिए इस आदत के असर से आपका मेंटल हेल्थ खराब होगा.
Also Read:Be Strong & Healthy: डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स, लोहे की तरह मजबूत बन जाएंगी हड्डियां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे