Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल जानलेवा हो सकती है बच्चों के कान में तेल डालने की आदत,...

जानलेवा हो सकती है बच्चों के कान में तेल डालने की आदत, जानिए इसके साइड इफैक्ट्स

Side Effects Of Putting Oil In The Ear: कान में तेल डालने से कई तरह की समस्याएं हो सकती है. ऐसे कान में गंभीर बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे कान के पर्दे फट सकते हैं.

Side Effects Of Putting Oil In The Ear: दादी नानी के जमाने से ही बच्चों के कान में तेल डाला जाता है. अक्सर बच्चों के कान में मैल जमा हो जाता है जिसके बाद उनके कान में दर्द होने लगता है. अक्सर अपने बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा कि कान में दर्द हो तो कान में तेल डालना चाहिए. ऐसा करने से कान का दर्द ठीक हो जाता है.

वही हेल्थ विशेषज्ञों की माने तो कान में तेल डालने से कान की परेशानियां दूर नहीं होती है बल्कि कान में इंफेक्शन हो सकता है और कान का पर्दा फटने का खतरा बढ़ जाता है. कान में तेल डालने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

कान में तेल डालने के नुकसान(Side Effects Of Putting Oil In The Ear)

बहरेपन का खतरा

कान में कई बार कम सुनाई देने से या दर्द होने से लोग उसमें तेल डालते हैं जिससे कान के पर्दे को नुकसान हो सकता है. इससे आप अस्थाई रूप से बहरेपन का शिकार हो सकते हैं इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना कान में तेल नहीं डालें.

ऑटोमाइकोसिस का खतरा

कान में तेल डालने से आपको ऑटोमाइककोशिश रोग हो सकता है. इसकी वजह से परमानेंट हियरिंग डिसेबिलिटी की समस्या भी हो सकती है.

कान का संक्रमण

कान में तेल डालने से कान में संक्रमण का खतरा पैदा होता है.तेल में कई तरह की बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जिससे कान में संक्रमण होने का खतरा बना रहता है. एक बार कान में तेल डालने से कई दिनों तक नमी बनी रहती है. और धूल मिट्टी जम जाती है जिससे कान डैमेज हो सकता है.

Also Read:Health Alert: बिना धोए अगर आप खाते हैं अंगूर तो हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

पस की समस्या

कान में तेल डालने से कान में पस हमने की समस्या हो सकती है. इसे कान के परदे पर काफी नुकसान हो सकता है.

Also Read:Health Tips: दुबले पतले शरीर से है परेशान तो रोजाना खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, चंद दिनों में दिखेगा असर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version