
Skin Care In Summer: सर्दियां बस जाने ही वाली है, होली आते ही गर्मी का प्रकोप पड़ना शुरू है। धीरे-धीरे गर्मी अपना प्रचंड रूप धारण कर लेती है। लेकिन समस्या ये आती है कि घर के बाहर के कामों को कैसे करें। कड़ी धूप की वजह से स्किन बर्न हो जाती है और रेशेस पड़ने लग जाते हैं। इसलिए धूप में बाहर नहीं निकला ज्यादा। पर आप अपनी स्किन का ख्याल कैसे रख सकते हैं ये बात आज हम आपको इस खबर में बताएंगे।
Skin Care In Summer: सनस्क्रीन का इस्तेमाल
अक्सर तेज धूप से आने वाली यूवी किरणों से स्किन को बचाने के लिए लोग महंगी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार बाजार से मिलने वाले प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज समय बदल गया है लोग स्किन को कैमिकल नुकसान से बचाने के लिए आजकल नेचुरल चीजों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं, इससे स्कीन को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। ये बेहद ही फायदेमंद चीजें होती है।
Skin Care In Summer: नेचुरल चीजें
शिया बटर
अगर आप एक नेचुरल सनस्क्रीन की तलाश कर रहे हैं तो शिया बटर को बॉडी पर लगाएं और ये धूप से आपकी त्वचा को डैमेज होने से बचाएगी। ये स्किन के लिए एक नेचुरल वरदान है।
तिल के तेल
तिल के तेल में कई ऐसे खास तरह के तत्व होते हैं, जो स्किन को धूप से डैमेज होने से बचाने का काम करते हैं। इससे आपकी स्किन काफी बेहतर रहेगी और कई तरह के आराम आपको इसको लगाने से मिलेंगे।
कोकोआ बटर
यह नेचुरल सनस्क्रीन का काम भी करता है और नेचुरल मॉइश्चराइजर होने के अलावा कोकोआ बटर में कई ऐसे पोषत तत्व हैं, जो स्किन को धूप के बर्न होनें बचाते हैं।
पानी ज्यादा पिएं
गर्मियों के मौसम में स्किन को बचाने के लिए आप खुद को हाइड्रेट रखें, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं भी फायदेमंद होगा। शरीर के सभी विषाक्त तत्वों को ये यूरिन और पसीने के रास्ते बाहर निकालने का काम करता है।
और पढ़े- DESI GHEE BENEFITS: देसी घी सेहत के लिए है फायदेमंद, ऐसे करें इसका इस्तेमाल
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे