
Skin Care Tips : आज के समय में लोग खूबसूरत दिखने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कई बार देखा जाता है कि केमिकल युक्त इन महंगे प्रोडक्ट्स का चेहरे पर साइड इफेक्ट होने लगता है. आप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपके चेहरे को खूबसूरत और जवां बनाए रखने में मदद करता है.
किशमिश से बना फेस पैक आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा. किशमिश में कई तरह की पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. विटामिन मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट के गुना से भरपूर किशमिश आपके चेहरे को बेदाग बनाएगा और चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देगा. तो आईए जानते हैं कैसे बनाएं किसमिस का फेस पैक…
किशमिश और दूध का फेस पैक (Skin Care Tips )
इस फेस पैक को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच भीगी हुई किशमिश का पेस्ट लें और दो चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह से मिला ले. इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगे और 15 मिनट के बाद धो दें. इससे आपका चेहरा मुलायम और निखरा हुआ दिखेगा.
किशमिश और चावल के आटा का फेस पैक
इसे बनाने के लिए आपको कटोरी में भीगी हुई किशमिश का पेस्ट लेना होगा और एक चम्मच चावल का आता लेना होगा और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाना होगा. इसके बाद इसे आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले और फिर नॉर्मल पानी से धो ले. इससे आपका चेहरा बेदाग और खूबसूरत दिखेगा.
किशमिश और बादाम के दूध का फेस पैक
किशमिश और बादाम के दूध का फेस पैक बेहद ही फायदेमंद होता है. सबसे पहले आपको किशमिश को पीस कर लेना होगा और बादाम को पीसकर मिला ले फिर इसे चेहरे पर लगा ले. इससे चेहरा खूबसूरत बनता है.