Glowing Skin Tips: अगर आप भी चमकती, दमकती और खिलखिलाती स्किन चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जैतूल का तेल ग्लोइंग स्किन का सटीक और रामबाण नुस्खा साबित होता है. ये तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. अगर आपने सही तरीके से इसका यूज कर लिया तो समझिए आपकी स्किन दमकने लगेगी.
दरअसल, सुंदर दिखना हर कोई चाहता है, इसके लिए क्या करना होगा? इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. वैसे तो अधिकतर लोग सुंदर दिखने के लिए चेहरे को बाहर से साफ करते हैं. उस पर महंगी क्रीम्स और मेकअप करते हैं, लेकिन कुछ वक्त के बाद ये सभी चीजें अपना असर खो देती हैं, ऐसे में जैतून का तेल आपकी मदद कर सकता है. चेहरे पर जैतून तेल लगाने से ना सिर्फ चेहरा साफ होगा बल्कि दाग-धब्बे, मुंहासे सब दूर हो जाएंगे.
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है जैतून का तेल?
दरअसल, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जैतून का तेल, जिसे अंग्रेजी में ऑलिव ऑयल भी कहा जाता है, वो स्किन के लिए एक नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है. यह स्किन में नमी लॉक करता है. साथ ही त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. रात में सोने से पहले चेहरे पर इस तेल से मसाज करने से आपकी रंगत निखर सकती है, क्योंकि ऑलिव ऑयल त्वचा को पोषण प्रदान करता है. इसके पोषक तत्व उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं.
जैतून तेल के पोषक तत्व
- ओमेगा 3 फैटी एसिड
सोडियम
पोटैशियम
विटामिन ए
विटामिन ई
एंटीऑक्सीडेंट पालीफेनोल
सायटोस्टेरोल
टायरोसोल
ओलियोकैंथोल
चेहरे पर जैतून तेल लगाने के फायदे क्या हैं?
- सर्दियों में यह स्किन को मॉस्चराइज रखता है.
- ड्राई स्किन की समस्या दूर करता है.
- आप रात में सोने से पहले इसे स्किन पर लगा सकते हैं.
- जैतून तेल आपकी स्किन को जवां रखता है.
- इसके यूज से फेस ग्लो करता है.
- झुर्रियों और फाइन लाइन्स दूर होती हैं.
- एजिंग यानी बुढ़ापे के लक्षणों को रोकने में भी मदद मिलती है.
- यह त्वचा के अंदर जाकर ठंडक पहुंचाता है.