Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Skin Care Tips: सर्दियों में बेजान ना हो जाए आपकी त्वचा, इस...

Skin Care Tips: सर्दियों में बेजान ना हो जाए आपकी त्वचा, इस तरह रखें बदलते मौसम में स्किन का ख्याल

Skin Care Tips : बदलते मौसम में चेहरा बेजान होने लगता है।ऐसे मौसम में अपने चेहरे का ख्याल रखने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना होगा।

Skin Care Tips
Skin Care Tips

Skin Care Tips: सर्दियों के वजह से स्किन रखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में महिलाए फेशियल करवाकर डल स्कीन से निपटने का प्रयास करती है. सर्दियों में कुछ लोगों के स्किन में रूखापन आने की वजह से स्किन बेजान हो जाता है. स्किन को सुंदर रखने के लिए आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. आप अगर चमकता हुआ स्किन चाहते हैं तो रोजाना सुबह यह ड्रिंक पी सकते हैं.

जब व्यक्ति को डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं होती है तब अक्सर व्यक्ति के चेहरे पर पिंपल्स एक्ने जैसी तमाम समस्याएं होने लगती है. यह मॉर्निंग ड्रिंक मेटाबॉलिज्म तेज करने के साथ ही पेट को साफ रखने में मदद करता है. आज हम आपको बताएंगे कि यह ड्रिंक आप कैसे बना सकते हैं….

ड्रिंक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री(Skin Care Tips)

अजवाइन
इलायची
सौफ
दालचीनी
पानी

जानीए कैसे बनाएं ड्रिंक

 

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको पानी गर्म करना होगा

पानी में उबाल आ जाए तो इसमें थोड़ी सी अजवाइन एक चम्मच इलाइची, आधा चम्मच सौंफ और एक दालचीनी का टुकड़ा डालें.

उसके बाद इसे अच्छी तरह से उबाल ले

जब यह अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे छान ले और फिर घुट घुट करके पिए.

जानिए कैसे काम करती है यह ड्रिंक

स्किन को हेल्दी रखने के लिए यह ड्रिंक बेहद ही फायदेमंद मानी जाती है. इसे रोज पीना फायदेमंद साबित हो सकता है और यह सिर्फ आपकी त्वचा ही नहीं बल्कि आपके शरीर को पोषण देने में मदद करती है. आप रोजाना इसे पियेंगे तो आपके स्किन की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.

Also Read:Winter Skincare Tips: बढ़ते ठंड के साथ चेहरे पर होने लगी है रूखेपन की समस्या? तो इन ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो, निखर जाएगी त्वचा

Exit mobile version