Smelly Urine Causes: अगर आप को भी बहुत बुरा लगता है क्योंकि आपके पेशाब से बहुत बदबू आती है तो इसके पीछे के कारण आपको जरूर जानने चाहिए, कि किस वजह से यूरिन में बदबू आ रही है, कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई सीरियस बीमारी हो, सबसे पहले आज के लेख में आप उन सभी कारणों को जानिए जिस की वजह से ऐसा होता है…
Smelly Urine Causes: पानी की कमी का होना
अगर आप पर्याप्स पानी नहीं पीते हैं। पेशाब में बदबू आने का ये सबसे बड़ा कारण हो सकता है। पेशाब पानी और अपशिष्ट उत्पादों का एक संयोजन है। और ये आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए जरूरी है कि आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, क्योंकि पेशाब में तेज गंध भी एक सबसे बड़ा कारण है।
इन चीजों का सेवन भी हो सकता है कारण
खाने में अगर आप ब्रसेल्स स्प्राउट्स, प्याज, कॉफी लहसुन, लेते है तो पेशाब से बदबू का कारण बनता है। इससे ज्यादा होने से शरीर में डाइजेस्टिव एंजाइम्स कम हो जाते है और अमोनिया बढ़ता है जिससे पेशाब से तेज गंध मारती है।
पथरी भी हो सकता है कारण
गुर्दे या किडनी की पथरी भी इसके पीछे बड़ा कारण हो सकता है पेशाब को भी प्रभावित कर सकती है। और जब पेशाब में पाए जाने वाले नमक और दूसरी चीजें नुकसान देती है तो वो पत्थर बन जाता है। गुर्दे की पथरी में बैक्टीरिया इकट्ठे हो जाते हैं, और इससे पेशाब में तेज बदबू आती है।
डायबिटीज भी होता है कारण
डायबिटीज बीमारी की वजह से शरीर में पर्याप्त इंसुलिन नहीं बन पाता है डायबिटीज की समस्या जब नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो इसके कारण यूरिन से जब शुगर कंट्रोल डायबिटीज की बीमारी में नहीं रहता हो पेशाब से बदबू आती है।
उपचार- संबंधित उपचार के लिए किसी एक्सपर्ट चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़े-
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।