Summer Hair Care Tips: गर्मी के वजह से खराब हो रहे हैं आपके बाल, इन घरेलू टिप्स से बाल हो जाएंगे मुलायम और सिल्की

Summer Hair Care Tips: गर्मी के मौसम में बालों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.गर्मियों में बालों का ध्यान नहीं रखने से बाल टूटने लगते हैं और डेंड्रफ की समस्या हो जाती है.

Summer Hair Care Tips:  गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में बालों के ऊपर काफी नकारात्मक असर होता है.धूल मिट्टी और गर्मी से होने वाला पसीना बालों का नामी छीन लेता है ऐसे में बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. आप भी अगर बालों से जुड़ी समस्याओं की वजह से परेशान है तो आज हम आपको कुछ ऐसी उपाय बताएंगे जिससे आपके बाल पहले की तरह नमी युक्त और खूबसूरत रहेंगे.

गर्मी के दिनों में बालों की खूबसूरती बनाए रखना काफी जरूरी है. गर्मियों में अगर बालों का ध्यान नहीं रखेंगे तो बाल खराब हो जाएंगे. हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप गर्मियों में बालों का देखभाल कर सकते हैं.

हेयर कट लें(Summer Hair Care Tips)

गर्मियों में अकसर बड़े बालों को कैरी करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप इस मौसम में ‘शॉर्ट इज बेटर’ का रूल अपना सकते हैं। हेयर कट लेकर अपने बालों को छोटे करवाने के कई फायदे होंगे। छोटे बालों की देखभाल करना आसान होता है। ऐसे में पुरुष ‘बज कट्स’ लें सकते हैं और महिलाएं रेगुलर ट्रिमिंग करवा सकती हैं।

स्कार्फ पहनें
गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए इन्हें धूप से बचाना जरूरी है। ऐसे में आप धूप से बचाव के लिए स्कार्फ की मदद ले सकते हैं। धूप में बाहर निकलने से पहले अपने सिर को स्कार्फ या गमछे से बांधने से बाल डैमेज होने से बचते हैं। आप इसे कुछ इस तरह बांध सकते हैं कि यह स्टाइल स्टेटमेंट लगे।

बालों को टाइट बांधने से बचें
गर्मी में जितना हो सके अपने बालों को ढीला रखें। इस मौसम में चोटी, पोनीटेल जैसी टाइट हेयर स्टाइल करने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से बालों में पसीना आ सकता है, जिससे डैंड्रफ और अन्य तरह के इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान आप भी करती है यह गलतियां तो हो जाएं सावधान, हो सकता है गंभीर नुकसान

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स अवॉयड करें
इस मौसम में अगर आपने वालों को सुरक्षित रखा चाहते हैं, तो स्ट्रेटनर, ब्लो ड्राई, पर्मिंग, केरेटिन जैसे हेयर ट्रीटमेंट्स से जितना हो सके, उतना परहेज करें। आपके बाल फ्लैट और ऑइली न लगें, इसके लिए इस मौसम में सिरम का इस्तेमाल भी कम से कम करें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles