Moon Land In Ladakh: एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए लद्दाख की शहर किसी जन्नत से काम नहीं है. लद्दाख में मौजूद पोंगेंगे झील मैग्नेटिक हिल लेह पैलेस और चादर ट्रेक से जुड़ी कुछ रेल्स तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कारगिल के बीच एक छोटा सा गांव बसा है, और इस गांव में मून लैंड भी छिपा हुआ है. आपको बता दे की ले से 120 किलोमीटर दूर स्थित लामायुरु गांव में एक ऐसी जमीन है जो चाँद की याद दिलाती है.
मूनलैंड के नाम से जानी जाती है यह जगह(Moon Land In Ladakh)
ले से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह स्थित है. इस गांव को मून लैंड के नाम से जाना जाता है. इस गांव में ना तो कोई पेड़ पौधा है और ना ही हवा या कोई दबाव इस वजह से इसे मून लैंड कहा जाता है.
पहले यहां पर हुआ करता था झील
लद्दाख के स्मॉल लैंड में जियोलॉजिकल साइनिफिकेंस भी है और यहां पर अल्लाह का बिल्कुल सूखा पड़ा है. कहा जाता है कि 30 40 हजार साल पहले इस गांव में एक झील हुआ करती थी जिसका पानी धीरे-धीरे सूख गया और वहां चिकनी मिट्टी जमा हो गई. यह गांव मंगल ग्रह का याद दिलाता है.
Also Read:Health News: पीरियड्स के दौरान भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां, वरना पूरी जिंदगी पड़ेगा पछताना
मंगल और चांद की सतह पर अध्ययन करने वाले शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए यह जगह किसी खजाने से काम नहीं है. यह जगह से वैज्ञानिकों को नहीं बल्कि यहां पर टूरिस्ट भी काफी आते हैं. टूरिस्ट इस मूनलैंड को देखने आते हैं और यहां की यादगार तस्वीरों को लेकर जाते हैं.
Also Read:Health News: रोजाना इन जूस का करें सेवन, जिम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऑटोमेटिक कम होगा वजन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.