Tips To Make Ubtan At Home: शादी पहले लगा लें ये घरेलू उबटन, चेहरे की चमक मोह लेगी होने वाली पति का मन

Tips To Make Ubtan At Home: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। शादी से पहले आप घरेलू उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपका चेहरा बेहद खूबसूरत हो जाएगा। तो आइये जानते हैं कैसे बनाएं यह उबटन...

Tips To Make Ubtan At Home: अपनी शादी में हर व्यक्ति खूबसूरत ( Beautiful skin Tips ) देखना चाहता है और इसके लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। शादी से कुछ दिन पहले दुल्हन को उबटन और हल्दी जरूर लगाई जाती है ताकि उसके चेहरे पर नेचुरल ग्लो ( Natural Glow Tips ) आ जाए। आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उबटन के बारे में बताएंगे जिसको लगाने के बाद आपके चेहरे की ग्लो बढ़ जाएगी और आपकी खूबसूरती 10 गुना तक निखर जाएगी।तो आईए जानते हैं इसके बारे में…

उबटन बनाने के लिए आपको है इन चीजों की जरूरत ( Tips To Make Ubtan At Home )

– हल्दी

– बेसन

– चंदन पाउडर

– सरसों का तेल

– गुलाबजल

– विटामिन ई कैप्सूल

– एलोवेरा जेल

– सरसों का तेल चेहरे की रंगत ठीक ,करने में काफी मदद करता है. इसमें हल्दी, बेसन और शहद मिलाकर लगाने से इसके गुणों में बढ़ोतरी होती है।

– उबटन में वैसे तो दूध मिलाया जाता है. लेकिन सर्दियों में त्वचा के रूखेपन से बचने के लिए आप इस उबटन में शहद मिलाएं।

Also Read:Skin Care Tips: गुलाब जल में इस एक चीज को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं, कुछ हफ्तों में डबल हो जाएगा निखार

– स्किन को स्मूद बनाने के लिए विटामिन ई काफी फायदेमंद साबित होता है. इससे स्किन तेजी से रिकवर होती है. आप उबटन में एक कैप्सूल मिला सकती हैं।

– वैसे तो उबटन में एलोवेरा जेल नहीं मिलाया जाता. लेकिन सरसों के तेल की जलन को कम करने के लिए आप इसमें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरा खूबसूरत हो जाएगा।

Also Read:Skin Care Tips: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रोजाना इस पीले फल का करें सेवन, त्वचा संबंधी समस्याएं होंगी दूर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles