How To Remove Tan : गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो गई है और ऐसे में चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है. तेज धूप के वजह से चेहरे का रंग काला पड़ जाता है और ऐसे में लोगों को परेशानी होने लगती है. आप अगर चेहरे की रंगत को निखरना चाहते हैं तो कुछ घरेलू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
घरेलू प्रोडक्ट्स का चेहरे पर साइड इफेक्ट नहीं होता है और इससे चेहरा पूरी तरह से निखर जाता है. आप अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आईए जानते हैं कौन से घरेलू प्रोडक्ट्स हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में हमारी मदद करते हैं.
कच्चा दूध और चावल का आटा (How To Remove Tan )
स्किन की सफाई के लिए सबसे अच्छा होता है कच्चा दूध इसके साथ चावल का आटा इस्तेमाल करने से फायदा दोगुना हो जाता है. चावल के आटे को दूध में मिलाकर कुछ देर भिगोकर रख दें. इसके पेल्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं .
हल्दी और बेसन
घर में ही झुलसी स्किन को ठीक करना चाहते हैं तो बेसन के पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं.
केसर और दूध
एक कटोरी में तीन से चार चम्मच दूध लें और उसमें केसर भिगो दें.इसके बाद इस दूध को चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनटों के बाद चेहरे को पानी से धो लें.
– टैनिंग से स्किन सिर्फ़ डार्क नहीं होती.
– अगर स्किन बहुत लाइट है तो जल सकती है.
– झाइयां पड़ सकती हैं.
– पिगमेंटेशन यानी दाग-धब्बे पड़ सकते हैं.
– लेकिन और प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं.
– जैसे खुरदुरी स्किन.
– डल स्किन.
– झुर्रियां.
– प्रीमच्यौर एजिंग होने लगती है स्किन की.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।