Utpanna Ekadashi Special Recipe: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा होती है। इस दिन आप भगवान विष्णु को नारियल बर्फी का भोग लगा दीजिए इससे वह काफी प्रसन्न होंगे। तो आईए जानते हैं नारियल बर्फी की रेसिपी…
नारियल बर्फी (Coconut Burfi) की सामग्री ( Utpanna Ekadashi Special Recipe )
350 ग्राम नारियल पाउडर
250 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
2 हरी इलाइची (पीस लें)
आधी कटोरी दूध
केसर
नारियल बर्फी (Coconut Burfi) – नारियल की बर्फी का स्वाद ही बेहद अलग होता है, इसका स्वाद बड़े और बच्चों को काफी भाता है। यह बर्फी इतनी सॉफ्ट होती है, कि इसे खाएं बिना रहा नहीं जाता है तो चलिए अब बताते है इस बर्फी को बनाने की आसान विधि के बारे में
नारियल बर्फी की विधि
सबसे पहले नारियल बर्फी बनाने के लिए केसर को थोड़े गरम दूध में भीगा दें।
अब कढाई में कंडेंस्ड मिल्क डाले और मंदी आंच में दूध को गर्म करें, और पूरी तरह सोफ्ट होने पर अब कढ़ाई को बंद कर दें।
कंडेंस्ड मिल्क में नारियल पाउडर डालें और अच्छी तरह मिक्स बना कर रखें, फिर केसर और इलाइची पाउडर को भी दूध में मिलाएं।
अब थाली में घी लगाकर रखें, इससे नारियल मिश्रण को चिपकने दें। अब थाली में घी लगाकर नारियल मिश्रण फैला दें।
अब नारियल मिश्रण को पूरी तरह ठंडा होने के बाद इसे चाकू से बर्फी के आकार में काट लें।
आपकी मिठाई तैयार है।
Also Read:Science News: 32 लाख किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आकाशगंगाओं की टक्कर, पूरा ब्रह्मांड गया हिल