नस ब्लॉक होने के होते हैं यह सभी संकेत, हो जाए सतर्क और रहे सावधान…

Veins Block Symptom: नस ब्लॉक होने से पहले यह सभी मिलते हैं संकेत, जानकर आप भी हो जाएंगे बहुत ही हैरान बरसे सतर्कता.

Veins Block Symptom: खराब खानपान और सही से देखरेख अपने शरीर की न करने के कारण नस ब्लॉक होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसकी वजह बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल भी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आपके साथ भी नस ब्लॉक वाली समस्या उत्पन्न हो जाती है, तो कैसे आप इसके संकेत को पहचान सकते हैं, इसकी जानकारी आज इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कौनसे संकेत होते हैं नस ब्लॉक होने के.

चेस्ट पेन

अगर आपकी भी नस ब्लॉक हो जाती है तो इसका सबसे पहला संकेत यह होने वाला है कि आपके चेस्ट पेन होना उत्पन्न हो जाएगा. ऐसा इसलिए होता है जब शरीर में खून पंप होता है तो नस ब्लॉक होने के चांस रहते है. इसी कारण चेस्ट पेन होने लगता है.

सांस लेने में दिक्कत

नस ब्लॉक होने से पहले सांस में दिक्कत भी हो जाती है. यह भी एक बड़ा संकेत है, जिससे आपको पता लग सकता है कि आपकी नस ब्लॉक होने वाली है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नस ब्लॉक होने से पहले पूरे शरीर में जकड़न और दर्द महसूस होता है. जिसके कारण सांस लेने में प्रॉब्लम होती है.

थकान

अगर आपको भी नस ब्लॉक वाली समस्या हो गई है तो आप पूरे दिन थका हुआ महसूस करेंगे. बिना किसी काम के आराम करते हुए भी आपको थकावट महसूस होगी. यह एक बड़ा संकेत है नस ब्लॉक होने का.

सीने की जलन

अक्सर सीने में जलन रहना भी एक बहुत बड़ा संकेत है नस ब्लॉक होने का. कुछ लोग सीने में जलन को डाइजेशन सही से न होने की समस्या मान लेते हैं और इसको नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए यह नस ब्लॉक के संकेत भी हो सकते हैं. तो अगर आपके साथ भी यह सब होता है तो बरते सावधानी.

शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए डाइट में शामिल करें यह जूस…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles