
Wedding Destination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी कुछ समय पहले वेडिंग इन उत्तराखंड की सलाह दी थी. अब इसका असर भी दिखने लगा है. बहुत सारे लोग अब धार्मिक स्थलों में शादी करने की प्लान बनाने लगे हैं. शिव पार्वती विवाह स्थल, केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्य स्थल,उषा अनिरुद्ध के विवाह स्थल और ओमकेश्वर मंदिर सहित कई ऐतिहासिक और धार्मिक लोकेशन पर लोग वेडिंग का प्लान बना रहे हैं.
पहाड़ी रीति रिवाज से होती है यहां शादी(Wedding Destination)
वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने के बाद इन परेरिक स्थलों पर पहाड़ी रीति-रिवाज से शादी कराया जाएगा. स्थानीय महिलाओं को मंगल गीत गाने मंगल स्थान करने और पहाड़ के पारंपरिक व्यंजन बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. शादी के लिए मंदिर समिति के पास रजिस्ट्रेशन करना होगा.
पीएम मोदी ने दी थी सलाह
पिछले साल दिसंबर में देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया था. इसके बाद मंदिर समिति ने अपने अधीन आने वाले मंदिरों में इसकी शुरुआत की थी. सबसे पहले शिव पार्वती के विवाह स्थल ट्रायोगी नारायण के तर्ज पर उसे अनिरुद्ध के विवाह स्थल को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है.
शादी के लिए शुरू हो गया है रजिस्ट्रेशन
मान्यताओं के अनुसार उषा अनिरुद्ध ने उनके स्वार्थ मंदिर में सात फेरे लिए थे. इसका प्रमाण मंदिर के पास वह विवाह मंडप है जिसमें उन्होंने सात फेरे लिए थे. प्रशासन के द्वारा इस वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में बनाने की तैयारी की जा रही है.
Also Read:Health News: इन बीमारियों को जड़ से खत्म कर देगा अरबी का पत्ता, जानिए इसके फायदे
5 करोड रुपए खर्च करके इसका सौंदर्य करण और 20 तारीख कारण किया जाएगा. यहां पर कई अन्य तरह के कार्य शुरू कर दिए गए हैं. देश दुनिया से यहां पर कपल शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है.
Also Read:Child Health Tips: बच्चों के दिमाग को तेज करने के लिए रोजाना खिलाये ये फूड्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे