अश्विन ने इस टीम के खिलाफ लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, इस बैटर को हमेशा करते हैं आउट

500 wicket taker R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 शिकार पूरे कर लिए हैं. अश्विन ने सिर्फ 98 टेस्ट में यह कमाल किया और सबसे तेज 500 शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं. अश्विन ने जिस इंग्लैंड के खिलाफ अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया, वो उस टीम कप्तान बेन स्टोक्स के लिए किसी काल से कम नहीं हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट में अगर अश्विन ने किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट किया है तो वो बेन स्टोक्स ही हैं. इस दिग्गज को अश्विन 15 मैचों में 12 शिकार कर चुके हैं.

हम आपके लिए आर अश्विन के वो अद्भुत आंकड़े लेकर आए हैं, जो शायद आप ना जानते हैं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट निकाले हैं. उनके लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम लकी रहा है, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट शिकार किए हैं. अश्विन को अपने घर यानी भारतीय सरजमीं परसबसे ज्यादा विकेट मिले हैं.

अश्विन ने किस देश के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

  • ऑस्ट्रेलिया- 12 मैचों में 114 विकेट
  • इंग्लैंड- 22 मैचों में 98 विकेट
  • वेस्टइंडीज- 13 मैचों में 75 विकेट
  • न्यूजीलैंड- 9 मैचों में 66 शिकार
  • श्रीलंका- 11 मैचों में 62 शिकार
  • साउथ अफ्रीका- 14 मैचों में 57 विकेट
  • बांग्लादेश- 6 मैचों में 23 विकेट
  • अफगानिस्तान- 1 मैच में 5 विकेट

अश्विन ने किस देश में किए हैं सबसे ज्यादा शिकार

  1. भारत- 58 मैचों में 347 विकेट
  2. ऑस्ट्रेलिया- 10 मैचों में 39 विकेट
  3. श्रीलंका- 6 मैचों में 38 विकेट
  4. वेस्टइंडीज-6 मैचों में 32 शिकार
  5. इंग्लैंड- 7 मैचों में 18 शिकार
  6. बांग्लादेश- 3 मैचों में 12 विकेट
  7. साउथ अफ्रीका- 7 मैचों में 11 विकेट
  8. न्यूजीलैंड- 1 मैच में 3 विकेट

आर अश्विन ने इन 3 मैदानों पर चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई- 5 मैचों में 38 विकेट
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली- 5 मैचों में 33 शिकार
राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद- 5 मैचों में 33 शिकार

आर अश्विन ने सबसे ज्यादा बार किस बल्लेबाज को आउट किया

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 15 मैचों में 12 बार विकेट लिया.
डेविड वॉर्रन (ऑस्ट्रेलिया)- 17 मैचों में 11 बार आउट किया.
एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) 15 मैचों में 9 दफा आउट किया.
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 16 मैचों में 8 बार आउट किया.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles