Home खेल टेस्ट क्रिकेट में रहाणे की वापिसी, WTC फाइनल की टीम में हुए...

टेस्ट क्रिकेट में रहाणे की वापिसी, WTC फाइनल की टीम में हुए शामिल

Ajinkya Rahane in WTC Final team

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के बैटर अजिंक्य रहाणे का भी नाम है। 15 महीने बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। रहाणे ने अपना पिछला मुकाबला 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

Ajinkya Rahane in WTC Final team
Ajinkya Rahane in WTC Final team

7 से 11 जून तक ओवल में खेला जहां WTC फाइनल

WTC का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2021 में खेले गए पहले WTC फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।

IPL में रहाणे का शानदार प्रदर्शन

Ajinkya Rahane in IPL 2023

रहाणे IPL के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई के और से बल्लेबाजी करते हुए रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में आक्रामक बल्लेबाजी की है। अब तक खेले 5 मैचों में 52.25 की औसत से 209 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 199.05 रहा है। वहीं केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में अजिंक्य ने 29 गेंदों 71 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 188 रन, 38.52 का औसत

रहाणे ने अब तक 82 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उनका औसत 38.52 है। वो 5 हजार रन से 69 रन ही पीछे हैं। उन्होंने 12 सेंचुरी और 25 फिफ्टी लगाई है। हाईएस्ट स्कोर 188 रन है।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें  Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version