Asia Cup 2023 IND vs NE : भारत बनाम नेपाल एशिया कप मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा है. लेकिन इस मैच में भी बारिश ने बाधा डाल दी है. भारत बनाम नेपाल मुकाबला पहली इनिंग की बाद से बारिश की वजह से रोका गया है. एक बार फिर पल्लेकेले स्टेडियम को कवर्स से ढक दिया गया है. आगे जानिए अब तक मैच का हाल.
The rain has again interrupted the match at Pallekele Stadium. pic.twitter.com/od9XOWPmEo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2023
भारत को जीत के लिए चाहिए 231 रन
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नेपाल ने 230 रन बनाए. नेपाल की पूरी टीम 48.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा रन ए. शेख ने बनाए. उन्होंने 58 रन की पारी खेली. उसकी कोई भी नेपाल का बल्लेबाज पिच पर टिकने पर कमियाब नही रहा.
भारत की ओर से तीन मौके गवाने के बाद 9.5 ओवर में शार्दुल ठाकुर ने भारत सफलता दिलाई. फिर दूसरी सफलता भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बी शार्की को आउट करके दिलाई. 19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को तीसरी सफलता मिली. और यह सफलता भी रवींद जडेजा ने ही दिलाई. 19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने बॉल कराई और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप पर कैच पकड़ लिया और नेपाल के कप्तान को मात्र 5 रन बनाकर ही पवेलियन भेज दिया.
भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 231 रन बनाने हैं. लेकिन दूसरी पारी की बल्लेबाजी के 2.1 ओवर में ही बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा. फिलहाल भारत का स्कोर है 17\0 रन. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल नॉट आउट है. अब सवाल यह उठता है कि अगर बारोइश नही रुकी तो यह मैच भी ड्रॉ करना पड़ेगा. तो मैच ड्रा की स्थिति में जानते हैं भारत की पोजिशन.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : श्रीलंका में बाढ़ जैसे हालात, क्या यह मुश्किल कर देगा भारत का एशिया कप ट्रॉफी का सपना…
मैच ड्रा होने पर भी भारत सुपर 4 में
नेपाल के खिलाफ मैच में भी बारिश है. बेशक, अगर बारिश के कारण मैच रद्द भी हुआ तो भी भारत का सुपर-4 में प्रवेश पक्का हो जाएगा. क्योंकि नेपाल पहले ही पाकिस्तान से मैच हार चुका है. भारत के खाते में एक अंक है.
Asia Cup 2023 IND vs NE प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें