
Asia Cup 2023 IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में एशिया कप सुपर-4 का हाई-प्रोफाइल मुकाबला शुरू हो चुका है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार शुरुआत की है।
टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते नहीं खेल रहे हैं। वही मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।
LIVE Updates: टीम इंडिया को दूसरा झटका, शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया ने 15 ओवर में बनाए 115 रन
Team India ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
Fakhar Zaman helping the Ground-staffs.
Nice gesture from Fakhar. pic.twitter.com/s8orhZYoTA
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
कोलंबो में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा ही की रविवार को भी बारिश देखने को मिलेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की संभावना 70 प्रतिशत तक बताई जा रही है. बारिश की वजह से तापमान गिरा रहेगा। सुबह भी तेज बारिश होने की आशंका है। इतना ही नही बारिश मैच में भी बाधा डाल सकती है।
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसी वजह से इस बार रिजर्व डे रखा गया है.
हालाँकि मैचों के लिए एक आरक्षित दिन है, फिर भी मैच को पूर्व निर्धारित दिन पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. कुछ मामलों में ओवर भी कम किये जायेंगे। यदि मैच को रिज़र्व डे पर ख़त्म करने का निर्णय लिया जाता है, तो अगले दिन पूर्व निर्धारित दिन का मैच खेला जाएगा। पल्लीकेले में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की दूसरी पारी में कोई खेल नहीं हुआ। भारत और नेपाल के बीच मैच के दिन 23 ओवर का खेल खेला गया. भारत ने यह मैच जीतकर सुपर फोर में प्रवेश कर लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।