Asia Cup 2023 भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज

Asia Cup 2023 में जिस मुकाबले का सभी को इंतजार था , उसके शुरू होने में अब बस कुछ घंटे शेष रह गए हैं. यह महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज  खेला जाना है. दो पड़ोसी मुल्कों के बीच होने वाला यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के सामने होंगे एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी20 और वनडे फॉर्मट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इन 16 मुकाबलों में से एक मौके पर (साल 1997) नतीजा नहीं निकल पाया था.

बाकी के 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई अगर देखा जाए तो 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार मात दे चुका है।

वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला आपको बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान को 1984, 1988, 2008, 2010, 2012 में एक-एक और 2018 में दो बार हरा चुकी है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 1995 में शारजाह के मैदान पर जीता था. इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में भी भारतीय टीम को हराया था.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles