Asia Cup IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मैच कोलंबो में खेला जाएगा। सुपर फोर के तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआती मैचों में भारतीय टीम के लिए 300 मैच खेले हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी खास लिस्ट में जगह बनाई. भारत की ओर से शुरुआती मैचों में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.
रोहित पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय ओपनर मैच खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने 227 वनडे मैच शुरुआती मैच खेले थे. दूसरे स्थान पर उन्होंने 72 मैच खेले. तो किक में 299 मैच हैं। अब 300वीं बैठक हो रही है. रोहित ने नंबर एक पर बल्लेबाजी करते हुए 9870 रन बनाए. उन्होंने 3496 रन बनाए. रोहित ने बतौर ओपनर अब तक 39 शतक लगाए हैं.
The Hitman madness….!!!!
Captain has totally dominated Shadab Khan in Colombo. pic.twitter.com/5EPQYmV7V7
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
भारतीय सलामी बल्लेबाजों में सचिन ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 346 मैच खोले. दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 321 मैच खेले. रोहित तीसरे नंबर पर हैं. शिखर धवन चौथे नंबर पर हैं. धवन ने 268 मैच खेले. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. बारिश के कारण मैच ख़त्म नहीं हो सका. इसके बाद भारत ने नेपाल के खिलाफ मैच खेला.
Rohit Sharma completed 50 fifties in ODIs….!!!!
He has 50 fifty & 30 hundreds from 240 innings in ODI career – A Great. pic.twitter.com/Teri27pXll
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
भारतीय टीम ने वह मैच 10 अंकों से जीत लिया. अब टीम इंडिया फिर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा. 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों मैच भी कोलंबो में होंगे.