BCCI New Rule : क्रिकेटरों के गर्लफ्रेंड और पत्नियों के लिए BCCI ने बनाया नया नियम, अब ये काम नहीं कर पाएंगे खिलाड़ी

BCCI New Rule : बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिकेटरों के परिवार के लिए एक नया नियम बनाया है। अब क्रिकेट टूर पर क्रिकेटर के साथ ज्यादा दिन तक परिवार नहीं रह पाएगा।

BCCI New Rule :   बीसीसीआई ने क्रिकेटरों के गर्लफ्रेंड और पत्नियों के लिए एक नया नियम बनाया है जिसका पालन सभी खिलाड़ियों को करना होगा। आपको बता दे कि अब क्रिकेटर ज्यादा दिन तक अपने साथ पत्नी या गर्लफ्रेंड को नहीं रख पाएंगे। अगर क्रिकेटर किसी दूसरे देश में क्रिकेट खेलने 45 दिन के लिए जा रहे हैं तो 14 दिन ही वह अपने परिवार को अपने साथ रख सकते हैं वहीं अगर वह 20 दिन के लिए कहीं जा रहे हैं तो 7 दिन तक अपने परिवार को अपने साथ रख सकते हैं। तो आईए जानते हैं बीसीसीआई ने यह नया नियम क्यों बनाया है।

बीसीसीआई ने बनाया नया नियम ( BCCI New Rule )

बीसीसीआई का कहना है कि क्रिकेटरों का ध्यान रखना उतना मुश्किल नहीं होता लेकिन उनके परिवार का ध्यान रखना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। उनके लिए अलग से बसों की व्यवस्था करनी पड़ती है इसके साथ ही साथ उनके लिए क्रिकेट स्टेडियम में टिकट का व्यवस्था भी करना पड़ता है जिसमें काफी मुश्किल आती है।

ये वजह भी हो सकती हैं

लंबे दौरों पर अगर खिलाड़ी के परिवार साथ होते हैं तो कुछ और चीजें भी देखी जाती है।जैसे पत्नी-गर्लफ्रेंड अगर दौरे पर साथ रहें तो खिलाड़ी फ्री वक्त में उनके साथ ही नजर आते हैं। वो उनके साथ ही घूमने और बाहर निकल जाते हैं। टीम बॉन्डिंग के लिए जरूरी है कि खिलाड़ी साथ में घूमने जाएं साथ में इंजॉय करें लेकिन परिवार के साथ ऐसा नहीं हो पाता।

परिवार साथ हों तो खिलाड़ी ज्यादा खुलकर बात कर सकते हैं। बेरोक-टोक एक दूसरे के कमरे में जा सकते हैं। परिवार की सूरत में हिचकिचाहट संभव है। खिलाड़ी का ध्यान पूरी तरह खेल पर लगाए रखने के लिए ये फैसला सही साबित हो सकता है। दुनिया की कई बड़ी टीमें बड़े टूर्नामेंट्स या मुकाबलों से पहले इस तरह के फैसले लेती हैं। मुमकिन है कि बीसीसीआई ने भी ये फैसला चैंपियंस ट्रॉफी को देखकर लिया हो। हालांकि बीसीसीआई के इस कदम से कई खिलाड़ी नाराज भी है।

Also Read:Virat Kohli नें तोड़ा अनुष्का शर्मा का दिल, फैंस भी हुए नाराज, देखें VIDEO

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles