Ind VS Aus,Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। अगर भारत को फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी 4 मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है। इसी पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने दौरे पर रवाना होने से पहले अपने विचार साझा किए।
ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी भारतीय टीम
भारतीय टीम सोमवार, 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इस मौके पर कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह दौरा टीम के लिए बेहद अहम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस दौरे की तैयारी पर विशेष ध्यान देना होगा। पहले टेस्ट मैच में अभी 10 दिन का समय बाकी है, और इन दिनों का उपयोग टीम की तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कौन करेगा ओपनिंग?
गौतम गंभीर ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, यह फिलहाल तय नहीं है। गंभीर ने उम्मीद जताई कि रोहित मैच खेल पाएंगे, परन्तु इसका निर्णय पर्थ में पहले मुकाबले से ठीक पहले लिया जाएगा। अगर रोहित नहीं खेलते, तो ओपनिंग के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर विचार किया जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को ओपनिंग में खेलने का मौका मिलेगा।
केएल राहुल (kl rahul) की तारीफ
गंभीर ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कितने ही क्रिकेट खेलने वाले देश हैं जिनके पास केएल राहुल जैसा बहुमुखी खिलाड़ी हो। राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओपनिंग से लेकर छठे नंबर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और टीम के लिए विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है।
Jasprit Bumrah करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कप्तानी को लेकर गंभीर ने स्पष्ट किया कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह वर्तमान में टीम के उप-कप्तान हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता पर किसी प्रकार की शंका नहीं है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।