CSK vs MI : होगी लेजेंड्स की टक्कर, जानिए कैसे होगी टीम

CSk vs MI : आईपीएल 2023 का 49 वा मुकाबला लीग की दो सबसे  सफल टीमों को बीच खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुपहर 3:30 बजे खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम सैटडियम में खेला जाएगा.

चेन्नई और मुंबई की इस साल की परफॉर्मेंस की  बात करें तो, चेन्नई ने 10 मुकाबले खेलते हुए 5 मैचों में जीत पाई. एक मुकबाल बे नतीजा रहा. 5 जीत के साथ चेन्नई ने आईपीएल अंक तालिका में 11 पॉइंट्स कमाए. 11 अंको के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है.

वहीं मुंबई इंडियंस 9 मुकाबले खेले. जिसमें 5 में जीत उर 4 में हार मिली. 5 मैचों में जीत के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट्स के साथ 6 स्थान पर है.

मुंबई और चेन्नई, आईपीएल की सबसे सफल टीमें

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार खिताब जीत चुकी है.

दोनो की रिवालरी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. आईपीएल 2023 में आज चेन्नई और मुंबई दूसरी बार एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को हराया था और जीत दर्ज की.

CSK vs MI : Predicted Playing 11 (2)

दोनो टीमों के संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा/दीपक चाहर।

इम्पैक्ट प्लेयर : राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुमार कार्तिकेय और जोफ्रा आर्चर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और अर्जुन तेंदुलकर।

Csk vs Mi : पिच रिपोर्ट

चेपॉक स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, इसलिए बल्लेबाजों को स्पिनर्स से संभल कर खेलना होगा। जबकि एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाना बहुत मुश्किल रहता है।

 

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles