Dhoni Surgery : धोनी की हुई घुटने की सर्जरी, मुंबई के कोकिला अस्पताल में सफल रही सर्जरी

Dhoni Surgery : चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब जिताने वाले कप्तान Mahendra Singh Dhoni के घुटने की सर्जरी सफर रही. आईपीएल फाइनल के 2 दिन बाद धोनी के बाएं घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हो गई.

CSK सीईओ ने बुधवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए को कहा था कि धोनी बाएं घुटने की चोट पर डॉक्टर से सलाह लेंगे और उसी के अनुसार फैसला करेंगे। इसके अलावा, काशी विश्वनाथ ने धोनी को अगले सीजन के मिनी ऑक्शन से रिलीव किए जाने पर कहा, ‘सच कहूं तो हमने उस दिशा में नहीं सोचा है, क्योंकि हम अभी उस स्थिति में नहीं पहुंचे हैं। यह धोनी पर निर्भर करता है कि वह आगे क्या फैसला लेंगे।’

आईपीएल के दौरान भी घुटने की चोट से संघर्ष करते नजर आए धोनी

धोनी गुजरात के खिलाफ पहले मुकाबले में ही चोटिल हो गए थे. उन्होंने दीपक चाहर की गेंद पर डाइव लगाई और फिर वह अपना घुटना पकड़कर बैठ गए. लेकिन फिर भी उन्होंने विकेट कीपिंग करना जारी रखा. मैच के बाद कोच ने उनके हेल्थ का अपडेट दिया.

dhoni surgery

इसके अलावा धोनी के कई आईपीएल मैचों में पट्टी लगाकर खेले. मैच के बाद भी धोनी की कई तस्वीरें वायरल हुई जिसमें वह घुटने पर पट्टी लगाए देख रहे हैं. आईपीएल में धोनी के निचले क्रम पर आने का भी यही कारण था की धोनी ज्यादा भाग नही सकते हैं इसलिए वह निचले क्रम में आकर लंबे शॉट्स लगाएंगे.

5वी बार अपनी टीम को दिलाया आईपीएल खिताब

रोहित शर्मा के बाद महेंद्र सिंह धोनी 5वी बार आईपीएल खिताब उठाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. धोनी की टीम ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया और खिताब अपने नाम किया. धोनी ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल ट्रॉफी जितवाई.

IPL जीतकर धोनी बोले- रिटायरमेट के लिए सोचने ले किए 8-9 महीन हैं 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांचवीं बार IPL खिताब जीता है. इस जीत के बाद 41 साल के धोनी ने संन्यास लेने की अटकलों पर फिलहाल फुल स्टॉप लगा दिया है. उन्होंने कहा- CSK के फैंस से मुझे जितना प्यार मिला है, उनके लिए एक और सीजन खेलना का तोहफा होगा. मेरे पास रिटायरमेट के लिए सोचने के लिए अभी 8-9 महीने का वक्त है, अगर मेरी बॉडी साथ देगी तो मैं टूर्नामेंट में कंटिन्यू करूंगा.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles