Wrestlers Protest : डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे आंदोलन को पहलवानों ने खत्म करने का निशय किया है. धरने की अगुवाई कर रहे पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने रविवार रात धरना खत्म करने का ऐलान किया.
सड़को पर नहीं कोर्ट में लड़ेंगे लड़ाई
बीती रात डब्ल्यूएफ आई के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना खत्म करते हुए पहलवानों ने कहा कि अब वह सड़को पर नहीं बल्कि कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे.
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1673003268190904325?s=20
पहलवान साक्षी मलिक ने लिखा 7 जून को सराक्र से जो वार्ता हुई उसके मुकाबीत सरकार अपने वादे पर अमल करते हुए एफआईआर दर्ज की. महिलाओं पहलवानों द्वारा दर्ज एफआईआर की दिल्ली पुलिस ने 15 जून को चार्जशीट पेश कर दी है. इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क से हटकर कोर्ट में चलती रहेगी.
उन्होंने यह भी लिखा की कुश्ती संघ के सुधार के संबध में नई खुस्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे अनुसार शुरू हो गई है. जिसके चुनाव 11 जुलाई को होना तय है के संबध में सरकार ने जो वादे किए हैं उसपर अमल होना का इंतजार है.
आंदोलन खत्म होने पर ब्रजभूषण ने दिया बयान
पहलवानों द्वारा आंदोलन खत्म करने के बाद ब्रज भूषण शरण सिंह का बयान सामने आया. उन्होंने कहा,” मैं इस पर कोई टिप्पी नहीं कर चाहता हूं, क्युकी यह अभी अदालत के विचारहीन है. मामला अदालत में है और अदालत अपना काम करेगी.
आपको बता दें पहलवान 5 महीने से ब्रज भूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने ब्रज भूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिसका बाद मामला बड़ी अदालत में पहुंचा आउट दिल्ली पुलिस ने ब्रज भूषण के खिलाफ 2 एफआईआर भी दर्ज की.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें